'जिस आदमी का पता ही नहीं है कि वो क्या करेगा, वो पाकिस्तानी टीम में खेल रहा है', ये शब्द जावेद मियांदाद के हैं शाहिद अफरीदी के बारे में. अफरीदी की 'बूम-बूम' छवि और व्यक्तिगत रिश्तों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करने के वाले कुछ पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को भले ही मियांदाद के बोल कड़वे लगे हों. लेकिन बात शत-प्रतिशत ठीक है. यही पाकिस्तान क्रिकेट का सच है. क्योंकि ऐसा खिलाड़ी जिसने लंबे अर्से से परफॉर्मेंस नहीं दी हो उसे कप्तान बना दिया जाता है और यही नहीं, उसके कसीदे तक पढ़े जाते हों, तो यह पाकिस्तान में ही संभव है.
पहले भारत और फिर बांग्लादेश से करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान में इसे लेकर खासी नाराजगी है. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने एक पाक चैनल पर अफरीदी और पीसीबी को जम कर खरी-खोटी सुनाई.
देखिए ये वीडियो-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.