जब पूरे देश की नजरें पाकिस्तान से जीत छीनकर टीम इंडिया की झोली में डाल रहे विराट कोहली पर थी तो इस बेहतरीन बल्लेबाज ने अपनी हाफ सेंचुरी बनाई और अपना सिर उस खिलाड़ी के आगे झुका दिया जिसे इस खेल का भगवान कहा जाता है. कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर को अपना आदर्श मानते हैं और जब खुद सचिन कोहली की बैटिंग देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हों तो शायद कोहली के लिए इससे बेहतरीन मौका नहीं हो सकता है.
तभी तो उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद अपना सिर टीम इंडिया को कई बेहतरीन और यादगार जीत दिलाने वाले अपने हीरो के आगे सिर झुका दिया. इस लम्हे को भारतीय क्रिकेट के सबसे खूबसूरत लम्हों में शुमार किया जा सकता है. इसने यह भी दिखाया कि महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ कोहली कितने बेहतरीन इंसान हैं. कोहली के इस अंदाज ने सचिन के दिल को छू लिया और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, महान जीत टीम इंडिया, 'विराट कोहली पारी और इस अभिव्यक्ति के लिए शुक्रिया.'
|
टी20 वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के बाद सचिन के सामने सिर झुकाते हुए विराट कोहली |
जीत के बाद टीम इंडिया द्वारा स्टैंड में मौजूद सचिन के प्रति व्यक्ति किए गए सम्मान ने तो सचिन को इस कदर भाव-विभोर कर दिया कि उन्हें कहना पड़ा कि जिस अंदाज में टीम इंडिया ने मैच के बाद उन्हें अभिवादन किया उन्हें ऐसा लगा कि वह कभी रिटायर ही नहीं हुए.
सचिन तेंडुलकर होने का मतलब क्रिकेट और इस देश के लिए क्या है ये 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने बिल्कुल सही शब्दों में बयां किया था. तब सचिन को अपने कंधों पर उठाए कोहली ने कहा था, 'तेंडुलकर ने 21 सालों तक देश की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाया है, अब ये भार उठाने की बारी मेरी है.'
|
2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन को कंधे पर उठाकर विक्ट्री लैप देते विराट कोहली |
अब 2016 में भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भी कोहली ने कुछ उसी अंदाज में अपने आदर्श के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित किया. पाकिस्तान पर जीत के बाद कोहली ने कहा, 'अपने बचपन में मैंने उन्हें भारत के लिए ऐसा (मैच जिताते) करते हुए देखा है और अब मेरे पास उनके सामने ऐसा करने का अवसर है, इसलिए ये एक अहसास है जिसे बयां नहीं किया जा सकता है.'
इन दो महान खिलाड़ियों द्वारा एक दूसरे के प्रति दिखाए सम्मान ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट की महानता को दिखाया बल्कि लोगों का दिल छू लिया.
विराट कोहली की तारीफों के बंधे पुलः टी20 वर्ल्ड कप में शानदार हाफ सेंचुरी बनाकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाने वाले विराट कोहली हर जगह छा गए. सोशल मीडिया पर तो उनकी तारीफों वाले ट्वीट्स की बाढ़ आ गई. बारिश के बाद जबर्दस्त टर्निंग ट्रैक और मुश्किल विकेट पर बैटिंग को आसान बना दे ने वाले कोहली को पारी को सबसे अच्छे शब्दों में बयां किया ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने, उन्होंने लिखा, 'ये 50 रन की पारी इस विकेट पर 237 रन के बराबर है.'
वेलडन, विराट कोहली ऐंड सचिन तेंडुलकर!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.