पुष्पा मुंजियाल जैसे लोगों के लिए ही सही, राहुल गांधी को हिम्मत नहीं हारना चाहिए!
एक ऐसे समय में जब कांग्रेस के सामने चुनौतियों का पहाड़ हो देहरादून की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम की है. महिला ने वसीयतनामा पेश किया है उसके अनुसार 50 लाख की चल-अचल संपत्ति और 10 तोला सोना शामिल है.
-
Total Shares
पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए दिन ही कितने हुए हैं. जैसे परिणाम आए हैं सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस पार्टी की रही. नतीजे देखें और उसका अवलोकन करें तो साफ़ पता चलता है कि जनता में गहरा असंतोष है और उसने देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. कांग्रेस मृत्युशैया पर है. कार्यकर्ता दबे लहजे में तो वहीं राजनीतिक विश्लेषक खुलकर राहुल गांधी और उनकी नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. चूंकि पार्टी में नेताओं का टकराव भी पार्टी की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर रहा है राहुल गांधी के अलावा पार्टी आलाकमान के सामने चुनौतियों का पहाड़ है. जैसा कि हम ऊपर ही बता चुके हैं कांग्रेस की पस्तहाली का जिम्मेदार राहुल गांधी को ठहराया जा रहा है इसलिए तमाम पॉलिटिकल क्रिटिक्स ऐसे हैं जिनका मत है कि अब वो वक़्त आ गया है जब राहुल गांधी को राजनीति से तौबा कर कहीं दूसरी जगह अपना भविष्य तलाशना चाहिए. वहीं समर्थक भी सोशल मीडिया पर ये कहते हुए पाए जा रहे हैं कि जैसी बेइज्जती हो रही है बेहतर यही है कि राहुल को चले जाना चाहिए.
कांग्रेस के नेताओं के साथ राहुल गांधी के नाम अपनी सारी संपत्ति करने वाली बुजुर्ग महिला
लेकिन क्या हर समर्थक ऐसा ही है? क्या वाक़ई राहुल को खादी के आगे हाथ जोड़ देने चाहिए? जवाब है नहीं और इसकी एक वजह पुष्पा मुंजियाल जैसे लोग हैं जिन्हें उम्मीद है कि राहुल में वो गुण हैं जिनके दम पर वो पार्टी और देश दोनों को आगे ले जा सकते हैं और शायद ये सोच ही है जिसके चलते पुष्पा ने अपनी 50 लाख की संपत्ति के साथ-साथ 10 तोला सोना भी राहुल के नाम किया है.
जी हां भले ही उपरोक्त बातें हैरत में डाल लें लेकिन उत्तराखंड के देहरादून की 78 साल की पुष्पा मुंजियाल ने अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दे दी है.
If 78 year old Pusha Munjiyal can trust @RahulGandhi ji, then you too canSupport Rahul Gandhi ,Vote Congress pic.twitter.com/dhOqDmzBFM
— Yashir Nawaz (@yashir_nawaz) April 4, 2022
बुजुर्ग महिला राहुल गांधी से किस हद तक प्रभावित हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राहुल गांधी और उनके विचारों को देश के लिए जरूरी बताया है.
Congress faces a strange situation. Any atrocities, against any community, in any state:States with BJP/X/Y in govt: Why is Rahul Gandhi silent?States with INC in govt: Why is Rahul Gandhi silent, even though the authorities have taken necessary action. https://t.co/fNULMv9kpA
— Rahul Mukherji (@RahulMukherji5) April 4, 2022
गौरतलब है कि, पुष्पा मुंजियाल ने मालिकाना हक राहुल गांधी के नाम करते हुए देहरादून कोर्ट में वसीयतनामा पेश किया है. प्रॉपर्टी के नाम पर अपना सब कुछ राहुल गांधी पर न्योछावर करने वाली बुजुर्ग महिला ने कहा है कि वह राहुल गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं इसलिए वो अपनी सम्पति को राहुल गांधी के नाम कर रही हैं. महिला की संपत्ति में 50 लाख की चल-अचल संपत्ति और 10 तोला सोना शामिल है.
People donating entire savings of life to Congress Party And Congress SM team wasting entire money on self promotion instead of doing PR of Party and Rahul Gandhi (1/2) pic.twitter.com/BzDPiVKRpA
— JCB Owner आंदोलनजीवी (@INC_JCB) April 4, 2022
महिला की इस पहल को कांग्रेस पार्टी ने भी खासी तरजीह दी है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि महिला ने राहुल गांधी के नाम अपनी सम्पत्ति का वसीयतनामा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को उनके घर जाकर दिया है.
वहीं महिला के हवाले से उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश की आजादी से लेकर आज तक हमेशा आगे बढ़कर देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी दी है. चाहे इन्दिरा गांधी हों, चाहे राजीव गांधी हों. उन्होंने इस देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी.
Pushpa Munjal ji, a resident of Nehru colony Dalanwala in Dehradun the capital of Uttrakhand, has executed a will in the name of Rahul Gandhi of all her property. Regarding this the woman presented a testament in the Dehradun court.Her property includes FD of 50 lakhs, & 10 tola pic.twitter.com/ohfnSzMx30
— KULDEEP TANWAR (@KULDEEPTANWAR4) April 4, 2022
भले ही आज कांग्रेस और राहुल गांधी के आगे नाउम्मीदी के बादल हों, लेकिन उत्तराखंड की बुजुर्ग महिला की ये पहल राहुल गांधी के लिए भीषण गर्मी में बारिश की ठंडी बूंद है. जिस तरह महिला ने सिर्फ एक उम्मीद के चलते अपनी प्रॉपर्टी राहुल के नाम की है. उसने इस बात का भी एहसास करा दिया है कि देश में अब भी ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि देश में भाजपा के मुकाबले में कोई होना चाहिए. अगर स्थिति वैसी बनती है तो फिर पीएम मोदी और भाजपा को चुनौती देने के लिए राहुल गांधी ही अंतिम विकल्प हैं.
Rahul Gandhi is the voice of voiceless and the hope of hopeless. He is the only leader who fought for farmers, Labours, Dalits, Muslims and women's. He never used religion for votes that is why he is the most interested leader whom country needs!!@RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/D7nWiFRCnC
— Irshad Meer (@irshadmir0786) April 4, 2022
जैसा कि ऊपर ही हमने 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त का जिक्र किया है तो हम इतना जरूर कहेंगे कि राहुल गांधी को तनाव में नहीं आना चाहिए. भले ही अभी उन्हें अपमान और तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन कुछ पुष्पा जैसे लोग भी हैं जिनकी उम्मीदों के लिए राहुल गांधी को अभी मैदान पर डंटे रहना ही होगा.
ये भी पढ़ें -
ममता बनर्जी ने momo बनाया है फिर Twitter पर चटनी बनी, तीखी और खट्टी!
राज ठाकरे का हाल तो शिवपाल यादव जैसा लगता है!
यूपी में सीएम योगी ने बना दी 'बुलडोजर मिनिस्ट्री', काम शुरू!
आपकी राय