कर्नाटक चुनाव नतीजों को समझने के लिए 10 ट्वीट्स पढ़ना काफी हैं
कर्नाटक में इस बात का फैसला हो गया है कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. लेकिन उसके इस सफर को समझने के लिए इन 10 ट्वीट को पढ़ना जरूरी है.
-
Total Shares
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत आज एक अहम दिन है. राज्य भर में मतों की गिनती जारी है. 12 मई को राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर मतदान हुआ था. और दो सीटों पर चुनाव टाल दिया गया था. आरआर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था तो वहीं जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की मृत्यु के चलते मतदान को आगे बढ़ा दिया गया था. इन दोनों सीटों के लिए 28 मई को चुनाव कराए जाएंगे और 31 मई को यहां मतगणना होगी.
जल्द ही इस बात का फैसला हो जाएगा कि कर्नाटक का किंग कौन बनता है
ताजा रुझानों को देखें तो मिल रहा है कि राज्य में मोदी लहर है और बीजेपी कई अहम सीटों पर आगे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं पर चामुंडेश्वरी सीट पर वो फिलहाल जेडीएस उम्मीदवार से पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा अपनी शिकारीपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा जेडीएस के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी भी शुरुआती रूझानों में अपनी दोनों सीटों, रामनगर और चन्नपटना में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं.
राज्य की जनता के अलावा देश भर को इन्तेजार है कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. एक तरफ जहां टीवी चैनल पर बड़े बड़े पैनल बैठे हैं तो वहीं सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर भी चुनाव परिणामों को लेकर सरगर्मी तेज है. आइये नजर डालते हैं ट्विटर के उन ट्वीट्स पर जिनको देखकर लग रहा है कि हो न हो मगर कर्नाटक में सरकार भाजपा की ही बन रही है.
Subtle shift already - as prospects of absolute majority evaporate and need for allies arise. It was already predicted by many that #Siddaramaiah will be ditched by the high-command like an used tea-bag after the polls. #ExitPolls #KarnatakaElections2018
— GhoseSpot (@SandipGhose) May 13, 2018
इस मतगणना को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य प्रीती गांधी ने मार्केट से जोड़ा है और कहा है कि इस चुनाव और इसका असर शेयर बाजार में देखने को मिलेगा.
Sensex zooms more than 200 points up, Nifty well above the 10,800 mark as BJP gains early leads. #KarnatakaElections2018
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) May 15, 2018
वहीं इस पूरी चुनावी गहमा गहमी में मंजुल का ट्वीट हंसाने वाला है और कहीं न कहीं इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि बस कुछ देर और उसके बाद कर्नाटक में भाजपा आ रही है.
अभी केवल रुझानों में भाजपा ने 110 का आंकड़ा छुआ है और टीवी एंकरों के सुर बदल गए।
अगर 2019 में मोदी जी की वापसी हो गयी तो ये लोग तो शाखा जाने लगेंगे।
— MANJUL (@MANJULtoons) May 15, 2018
ट्विटर पर सोनम महाजन का ट्वीट ये बताने के लिए काफी है कि कर्नाटक में लोगों ने उसे ही पसंद किया जिसने जहां विकास और शिक्षा की बात कही तो वहीं राष्ट्रवाद को भी जानता के सामने उतनी ही प्रमुखता से रखा.
In all my TV debates, I said the same thing, Congress made it “Rashtravaad vs Kshetravaad” and Kannadigas will reject such separatists politics. As a Bengalurian, I can vouch for it that we love Kannada but we love India equally. #KarnatakaVerdict
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 15, 2018
पत्रकार सबा नकवी ने अपने ट्वीट में भाजपा को मुबारकबाद दी है और कहा है कि ये कांग्रेस के लिए एक बड़ा सबक रहेगा जहां उन्होंने और कुछ नहीं बस संसाधनों का दुरूपयोग किया.
Congratulations bjp for 21st state. Serious setback for congress, political loss of face, and eventually loss of resources.
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) May 15, 2018
भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने अभी अपने ट्वीट में बात साफ कर दी है स्वामी लिखते हैं कि जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लिंगायत को अलग करने की बात की थी मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस आत्महत्या कर रही है.
When Siddhu split the Lingayat community I had told the media : Congi committed suicide
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 15, 2018
ट्विटर पर पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने भी कर्नाटक चुनाव और आ रहे परिणामों को देखते हुए कहा है कि मोदी और शाह दोनों ही इस बात को भली प्रकार जानते हैं कि उन्हें जीत कैसे और किस अंदाज में दर्ज करनी है.
बात पते की-मोदी-शाह जानते हैं कि चुनाव में स्लॉग ओवर कब शुरू होगा और रिवर्स स्वीप मारकर फिल्डर को डिस्टर्ब कर देते हैं। वे पब्लिक पल्स काे पूरी तरह जानते-पहचानते हैं-कांग्रेस के लिए अभी फिर वही बात-जब तक पार्टी से "एनजीओ टाइप लॉबी" को दूर नहीं करेंगे,यही ट्रेंड जारी रहेगी
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) May 15, 2018
कर्नाटक चुनाव में एक बार फिर evm को चर्चा का विषय बनाया जा रहा है. इसपर पत्रकार सुशांत सरीन ने बेहद तल्ख लहजे में जवाब दिया है और कहा है कि क्या हमें चुनावों का ममता मॉडल अपना लेना चाहिए.
If the #KarnatakaElectionResults hold, then it is clear that EVMs cannot ensure fair elections; we need the Mamata model of booth capturing, rigging, murder & mayhem, bludgeoning voters, ballot stuffing and ensuring no contests to ensure free & fair polls.
— sushant sareen (@sushantsareen) May 15, 2018
पत्रकार अभिजीत मजुमदार ने इसे राहुल गांधी की शिकस्त बताया है और उनपर करारा तंज किया है. कह सकते हैं कि एक बार राहुल गांधी को अभिजीत की बात पर गौर करना चाहिए.
As #KarnatakaVerdict unfolds, one thing is getting very clear: Rahul Gandhi is set for another big promotion and hike in perks. President for Life, maybe, with more foreign holidays and visits to nani.#KarnatakaElectionResults #KarnatakaPollResults
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) May 15, 2018
फिल्म समीक्षक सुमित ने भी अपने अंदाज में कर्नाटक चुनाव की समीक्षा की है और कहा है कि अब देश की जनता को राहुल गांधी का इस्तीफ़ा ले ही लेना चाहिए. वो और कुछ नहीं बस भाजपा के स्टार प्रचारक हैं.
To all my friends who dont like BJP & wants Congress to win elections, its high time you guys should demand resignation of @RahulGandhi ji . He is the star campaigner of BJP. India needs strong opposition, not clowns. Sochna jaroor. #KarnatakaVerdict #KarnatakaElectionResults
— Sumit kadel (@SumitkadeI) May 15, 2018
गुजरात से भाजपा के नेता मनसुख मंडाविया ने भी कर्नाटक चुनाव् के मद्देनजर भाजपा को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि कर्नाटक में कमल का खिलना ये बताता है कि अब उस परिवार का अंत होने वाला है जो लम्बे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त थी. साथ ही मनसुख ने इस जीत की एक बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को बताया.
Lotus blooming in Karnataka. It seems dynasty of Corruption is on the verge of extinction.
Kudos to people of Karnataka for their right decision & all of this is because of vision of @narendramodi ji, @AmitShah ji & hard work of karyakartas of @BJP4Karnataka#KarnatakaVerdict pic.twitter.com/2crmC5K3ZL
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) May 15, 2018
ट्विटर सेलेब्रिटियों में शुमार जागृति शुक्ला ने भी इसे भाजपा की एक बड़ी जीत कहा है और माना है कि मोदी और शाह की जोड़ी ने एक बार फिर कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार कर दिया है. कांग्रेस आज भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है और कह रही है इस हार की जिम्मेदार evm है.
The Modi & Shah duo has taken India one more step closer to Congress Mukt Bharat. Congress still arrogant and not ready to concede that it's a failure of the #RahulGandhi leadership. They are busy blaming #EVMs & claiming Moral Victory, instead of introspecting.#KarnatakaVerdict
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) May 15, 2018
कर्नाटक की इस हार पर दिलीप के पांडे का तर्क बड़ा रोचक है. पांडे मानते हैं कि कांग्रेस कभी भी भाजपा के मुकाबले खड़ी नहीं हो सकती.
Congress isn't, and can never be alternate of BJP. BJP knows this very well. Thus, easy for them to push away Congress. #KarnatakaVerdict
— Dilip K. Pandey (@dilipkpandey) May 15, 2018
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने इस जीत को ऐतिहासिक कहते हुए माना है कि कर्नाटक की जनता ने पीएम मोदी पर आस्था रखी और परिणाम हमारे सामने हैं.
#KarnatakaVerdict Historic mandate! People shown their faith & confidence in the leadership of @narendramodi ji.Congrats to @AmitShah ji & all the BJP karyakartas for taking the message of development to each & every corner of Karnataka. @BJP4Karnataka
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 15, 2018
कर्नाटक चुनावों के मद्देनजर पत्रकार रूही तिवारी का भी तर्क काबिल ए गौर है जिसपर पूरे देश को विचार करने की जरूरत है.
Congress can barely hold on to power in the face of just 5 years of incumbency, even when BJP has anti incumbency at national level to deal with. And this party was claiming ‘moral victory’ for reducing BJP to 99 where it has been in power for over two decades. #KarnatakaVerdict
— Ruhi Tewari (@RuhiTewari) May 15, 2018
सोनम महाजन ने इस चुनाव में भाजपा को मिली जीत की एक बड़ी वजह कांग्रेस की उस नीति को बताया है जिसमें कांग्रेस ने बांटों और राज करो के तहत जीत दर्ज करने का प्रयास किया.
BJP leading on 37 seats in Lingayat-dominant constituencies, Congress not leading even at half the numbers. Dividing Hindus has clearly backfired for Congress.#KarnatakaVerdict
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 15, 2018
ट्विटर सेलेब्रिटियों में शुमार अखिलेश मिश्रा ने भी इस जीत को एक ऐतिहासिक जीत माना है और कहा है कि कर्नाटक ने लोगों ने बहुत सोच समझकर फैसला लिया है.
My salute to people of Karnataka in general and Lingayats in particular. North-South divide, linguistic divide and ultimately dividing Hindus - everything was tried by Congress and its 'breaking India' ecosystem. They have been emphatically defeated. India wins. #KarnatakaVerdict
— Akhilesh Mishra (@amishra77) May 15, 2018
ट्विटर सेलेब्रिटियों में शुमार शहजाद ने भी भाजपा की इस जीत और कांग्रेस की इस हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. शहजाद ने जो लिखा है वो राहुल गांधी की आंखें खोलने के लिए काफी है .
Election after election Rahul Gandhi loses yet the dynasty props him up!Does he deserve to even lead INC merely for being a naamdar?I raised questions on his performance before Gujarat- had my advice been heeded today #KarnatakaVerdict would be different! I am vindicated AGAIN https://t.co/qxkPLtQIEb
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 15, 2018
ट्विटर पर चल रही सरगर्मी में राहुल रौशन का ट्वीट खासा दिलचस्प है. इस ट्वीट में राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना समर्थन देते हुए हार का सारा ठीकरा प्रकाश राज के मत्थे फोड़ा है.
In Karnataka, the mahaul creation was led by Prakash Raj as popular face and other motley of intellectuals. So I insist that #KarnatakaVerdict is not Rahul Gandhi's failure, but Prakash Raj's and failure of likes of Guhas. #IStandWithRahulGandhi
— Rahul Roushan (@rahulroushan) May 15, 2018
ये ट्वीट्स बानगी भर हैं ये बताने के लिए कि ट्विटर के उस वर्ग ने जो अपने ट्वीट्स से लोगों को लगातार प्रभावित करता रहता है. मान लिया है कि जिस तरह से रुझान आ रहे हैं उस हिसाब से कर्नाटक में भाजपा सबसे आगे चल रही है और ऐसे में जाहिर है कर्नाटक में सरकार भाजपा ही बनाएगी.
ये भी पढ़ें -
Karnataka Election Results Live: भाजपा 109 सीटों से रुझानों में आगे, सभी सीटों के रुझान आए
कर्नाटक चुनाव के वो मुद्दे, जिन्हें न तो बीजेपी ही नकार पाई न ही कांग्रेस
क्या कर्नाटक में 33 साल पुरानी परंपरा टूट जाएगी ?
आपकी राय