New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 अगस्त, 2016 04:22 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

क्या आप परेशान हैं? नौकरी नहीं लग रही? बार-बार असफल हो रही हैं? तो अपनाइए ये उपाए. इंटरव्यू पर जाने से पहले अपनी सगाई की अंगूठी उतार कर जाएं. जी नहीं, ये नौकरी पाने का कोई टोटका नहीं है, बल्कि नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक सलाह है जो अमेरिका के एग्जिक्यूटिव रिक्रूटर ब्रूस हरविट्ज ने लिंक्डिन पर लिखे गए एक लेख में दी है. इस सलाह के बाद ये पोस्ट वायरल हो गई और ब्रूस की कड़ी आलोचना का गई.

हैरानी की बात तो है ही कि एक अंगूठी नौकरी मिलने की राह में भला किसी तरह से रोड़ा बन सकती है. लेकिन ब्रूस ने इसके कारण भी अपने लेख में बताए हैं. उनका कहना है कि 'जब कोई पुरुष महिला की उंगली में महंगी अंगूठी देखता है, तो वो यही समझता है कि महिला 'हाई मेंटिनेंस' है. इतना ही नहीं, ऑफिस में मौजूद महिला जिसके पास बड़े हीरे की अंगूठी है, वो आपकी अंगूठी देखकर यही सोचेगी कि अगर आपको नौकरी पर रख लिया गया तो उसकी कीमत कम हो जाएगी और जाहिर है कि वो आपको नापसंद ही करेगी. इसलिए अंगूठी से दूर रहो.'

ये भी पढ़ें- 'सीईओ के साथ समय बिताया और प्रमोशन मिल गया'

650_082316012935.jpg
अंगूठी उतार कर इंटरव्यू देने की सलाह

जाहिर है इस लेख पर ब्रूस को लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. फिर भी उन्होंने एक दूसरा लेख लिख डाला कि 'जॉब इंटरव्यू में कौन से गहने न पहनें'. और ये लेख पहले वाले से भी ज्यादा विवादास्पद था. जिसमें उन्होंने सगाई में अंगूठी देने के रिवाज को कारोबारी लेन-देन बताया. उन्होंने लिखा कि- 'जब नौकरी देने वाला पुरुष महिला की उंगली में महंगी अंगूठी देखता है तो वो उसे हाई मैंटिनेंस समझता है और वो एक हाई मैंटिनेंस महिला को अपने ऑफिस के बजाए अपनी निजी जिंदगी में रखना ज्यादा पसंद करेगा.'

ये भी पढ़ें- ऐसे हुई अप्रेजल सिस्टम की शुरुआत!

ब्रूस एग्जिक्यययूटिव रिक्रूटर तो हैं ही, करियर कांउसलर और बिजनेस एडवाइसर भी हैं. लेकिन उनकी इस सलाह को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी सलाह मानने वालों का क्या हुआ होगा. इस व्यक्ति ने ऐसा कहकर तमाम कंपनियों की चयन प्रक्रिया का भी मजाक बनाया है जो वास्तव में लोगों की काबिलियत पर नौकरी देते हैं न कि उनके हाथों की उंगलियां देखकर. बड़ी कंपनियों से जुड़े लोगों ने इस लेख पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं

2_082316014214.png
 
1_082316014225.png
 

आज के दौर में लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हैं कि अंगूठी देखकर महिला की हैसियत पता करने में समय खराब नहीं करते. हां, इंटरव्यू में सलीके से कपड़े पहनना और व्यवहार अहमियत रखते हैं लेकिन कोई आपका रिज्यूम किनारे रख आपकी अंगूठी के साइज पर आपको आंकता है क्या? अंगूठी हो, न हो, बड़ी हो, या छोटी हो, महिला इन्गेज्ड हो या शादीशुदा, नौकरी तो उसे उसकी काबिलियत पर मिलती है.

तो ब्रूस, महिलाएं अंगूठी पहनें या नहीं वो अपने हिस्से की नौकरी तो ले ही लेंगी, बहरहाल इतनी फजीहत होने के बाद अब आपको अपनी नौकरी न बचानी पड़ जाए. गुड लक!

ये भी पढ़ें- मैटरनिटी लीव देने में कंपनियों के पेट में दर्द क्‍यों होता है?

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय