Swiggy ने उड़ता तीर लपका और नौबत खुद के घायल होने की आ गयी!
फ़ूड डिलीवरी एप Swiggy विवादों में है (Swiggy Controvery). कारण है किसान आंदोलन (Farmer Protest In Delhi) के मद्देनजर एक ट्वीट (Tweet) पर दिया गया उसका वो रिप्लाई (Swiggy Controversial Reply) जिसने कथित राष्ट्रवादियों का ईगो हर्ट कर दिया है. लोग नाराज हैं और सारा मामला इधर होकर अब बात Swiggy के Boycott की आ गई है.
-
Total Shares
कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा.
भानुमती ने कुनबा जोड़ा.
उपरोक्त पंक्ति में कवि की कल्पना क्या हो इसे सोचने में भले ही आप और हम पंद्रह-बीस मिनट लगाएं लेकिन जो इन पंक्तियों का उत्तर फिलवक्त चंद सेकंड्स में दे देगा वो फ़ूड डिलीवरी एप Swiggy है, जिसने न सिर्फ उड़ता तीर लिया बल्कि उस तीर को ख़ुद में घोंपकर खुद ही को घायल कर लिया (Swiggy Controversy On Twitter). एक ऐसे वक्त में जब दिल्ली का सिंहासन किसान आंदोलन (Farmer Protest) से हिलने की कगार पर हो, ट्विटर (Swiggy On Twitter) में आंदोलन का समर्थन करते हुए Swiggy ने एक पैरोडी एकाउंट के ट्वीट पर चकरा देने वाला कमेंट किया. Swiggy का ये अंदाज कथित 'राष्ट्रवादियों' को कुछ इस हद तक नागवार गुजरा कि मुद्दे को दरकिनार कर अब बात #BoycottSwiggy पर आकर ठहर गई है. यानी मशहूर फ़ूड डिलीवरी एप ने क्या सोचा और क्या से क्या हो गया देखते देखते.
किसान मामले में अपना समर्थन देकर स्विगी ने मुसीबत खुद मोल ली है
दरअसल मैटर कुछ यूं था कि ट्विटर पर एक Nirmala Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) नाम का एकाउंट है. एकाउंट की जैसी हरकत या कहें कि जिस तरह के ट्वीट वो करता है साफ हो जाता है कि वो एक पैरोडी एकाउंट है. इस एकाउंट से एक ट्वीट हुआ था जिसमें उसने Swiggy को मेंशन करते हुए कृषि बिल 2020 के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करने के लिए दिल्ली पहुंचे किसानों की खिल्ली उड़ाई.
ट्वीट में कहा गया कि 'किसानों के प्रदर्शन पर एक भक्त दोस्त के साथ बहस हुई. उसने कहा कि हम खाने के लिए किसानों पर निर्भर नहीं हैं. हम हमेशा Swiggy से खाना आर्डर कर सकते हैं. वो जीत गया.
Had an argument with my Bhakt friend over farmers protest.He said that we are not dependent on farmers for food. We can always order food from Swiggy.He won.
— Nimo Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) November 30, 2020
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस ट्वीट पर तफरीह मजाक चल ही रहा था कि न जाने कहां से Swiggy कूदा और उसने ये उड़ता हुआ तीर लपक लिया.
पता नहीं उस ट्वीट पर कमेंट करते हए Swiggy के सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव की तरफ से कुछ सोचा गया या नहीं लेकिन उसने इस ट्वीट पर जवाब दे दिया. Swiggy की तरफ से लिखा गया कि 'क्षमा करें, हम एजुकेशन को रिफंड नहीं कर सकते.'
sorry, we can't refund education ????????♀️
— Swiggy (@swiggy_in) November 30, 2020
अब Swiggy की तरफ से एक अलग तरह की बात पर अलग तरह का कमेंट क्यों हुआ ये एक रहस्य है लेकिन तब तक देर हो गई. बाण, धनुष से छूट चुका था. सारा मुद्दा किनारे हो गया और Zomato के बाद Swiggy 'कथित राष्ट्रवादियों' के निशाने पर आ गया. मांग की जा रही है कि swiggy को अपनी इस गलती की सजा मिलनी ही चाहिए.
फिलहाल ट्विटर पर नौबत Swiggy के Boycott की है. लोग एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि अब वो वक़्त आ गया है जब swiggy जैसे 'देशविरोधी' प्लेटफॉर्म को सरजमीन ए पाकिस्तान भेज देना चाहिए. आइए नजर डालें कुछ चुनिंदा रिप्लाई पर और देखें कि Swiggy का ये अंदाज लोगों को किस हद तक बुरा लगा.
Congratulations @swiggy_in you just lost for yourselves a huge chunk of clients.
— Madhav (@madhavamenon) November 30, 2020
ट्विटर पर पूरा मुद्दा इधर उधर है और अब बात सीधे स्विग्गी के बॉयकॉट पर आकर रुक गयी है.
My Bhakt friend now says he is going to boycott Swiggy and directly download food from Google. https://t.co/FGoNsdRZEu
— Nimo Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) November 30, 2020
देश में ज्ञान मुफ्त में मिलता है इस मामले में भी ऐसा ही हो रहा है. लोग गंभीर हैं और चाहे वो जोमैटो हो या फिर स्विग्गी ज्ञान भरपूर दिया जा रहा है.
@swiggy_in @zomatoin better idea- these companies use their investment to create cold storage, procure from farmers, n sell it to restaurants. A 20 per kilo wheat becomes 45 in the Store and becomes 5000 when someone adds cheese and corn to it. (assuming 20 Rotis from a kg)
— Satyanweshi Bharat (@SatyanweshiB) December 1, 2020
बहरहाल इस पूरे मामले पर एक से एक ट्वीट हैं मगर जो बात है Swiggy को मजाक को मजाक की तरह लेना था. उसे इतना धीर गंभीर होने की कोई जरूरत नहीं थी. अब चूंकि गलती हुई है तो उसका खामियाजा भी उसे खुद भुगतना होगा. बाकी इस मामले में स्विग्गी को एक सबक जरूर मिला है. स्विग्गी समझ चुका है कि पड़ी लकड़ी या उड़ते तीर लेने में बुराई नहीं है. बुराई है उसे अपने अंदर घोंपने में जैसा उसने किया। बाकी बात किसानों की है तो वो जहां हैं वहां इतना रिस्क है कि Swiggy वाले भइया शायद ही वहां फ़ूड की डिलीवरी करने जाएं.
ये भी पढ़ें -
स्वरा भास्कर के सवाल रूपी नहले पर जोमैटो ने अपना दहला जड़ दिया है!
Shehla Rashid को Anti National बताने वाले अब्बू सुन लें, अब कुछ नहीं हो सकता चचा!
Baba Ka Dhaba के बाद 'अम्मा की रसोई' इंटरनेट का नया सेंसेशन है!
आपकी राय