एक विज्ञापन पर ली गई चुटकी मैच फिक्सिंग जैसे विवाद तक जा पहुंची
अश्विन ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि सोशल मीडिया प्रमोशन के बाद शुरू हुआ ट्विटर वॉर उनके लिए दिक्कत का सबब बन जाएगा. अश्विन इस मामले में इतना बुरे फंस गए कि उन्हें अपना ट्वीट ही हटाना पड़ गया.
-
Total Shares
कहते हैं बात जबान से और तीर कमान से, एक बार निकल जाए तो वापस नहीं आते. कुछ ऐसा ही हुआ है क्रिकेट के दो खिलाड़ियों के साथ. दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत हुई NIKE के एक विज्ञापन से. यह विज्ञापन भारतीय गेंदबाद आर अश्विन ने अपने फेसबुक पेज पर डाला था, जिस पर दक्षिण अफ्रीका के Herschelle Gibbs ने चुटकी लेते हुए एक कमेंट कर दिया. बस फिर क्या था, अश्विन ने उस मजाक को इतना गंभीरता से लिया कि उनका रिप्लाई मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर मुद्दे तक जा पहुंचा.
आइए सबसे पहले देखते हैं वो विज्ञापन जिसके चलते ये ट्विटर वॉर शुरू हुआ है.
Hey Guys! Just got my hands on the new NIKE React. It’s got a stunning design and the foam technology used makes it light and comfortable to use. Undoubtedly, the best running shoes I’ve stepped into, can’t wait to flaunt them. #NikeReact #InstantGo #teamNike pic.twitter.com/SmspLkw2dA
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 19, 2018
इस वीडियो को अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डालते हुए लिखा कि उन्होंने नए NIKE React इस्तेमाल किए. इसका डिजाइन शानदार है. इसे हल्का और आरामदायक बनाने कि लिए फोम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. दौड़ने के लिए सबसे अच्छे जूते हैं ये. इस ट्वीट पर Herschelle Gibbs ने कमेंट किया- उम्मीद है अब तुम पहले से थोड़ा तेज दौड़ सकोगे अश्विन.
Hopefully you will be able to run a bit faster now ashwin ????
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 19, 2018
इस चुटकी से अश्विन को इतना बुरा लगा कि उन्होंने इसके जवाब में Herschelle Gibbs के मैच फिक्सिंग में नाम आने वाले मामले को छेड़ दिया. मानो किसी के पुराने जख्मों को कुरेद दिया हो. अश्विन ने लिखा- 'उतना तेज नहीं जितना आप दौड़ते हो, दुर्भाग्य से मुझ पर भगवान की उनती कृपा नहीं है, जितनी आप पर है. मुझ पर एथिकल माइंड वाला होने की कृपा है ना कि खेल को फिक्स करने की.'
जैसे ही गिब्स ने यह रिप्लाई देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी मंशा साफ करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक मजाक था. इसके जवाब में अश्विन ने भी कह दिया कि उनका रिप्लाई भी बस एक मजाक था, लेकिन देखिए आपने और लोगों ने इसे कैसे समझा है.
अश्विन ने जैसे ही देखा कि उनके ट्वीट पर लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं तो उन्होंने गिब्स पर निशाना साधने वाला ट्वीट डिलीट कर दिया और एक अन्य ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा- 'जो मेरे लिए संवेदनशील है वो दूसरों के लिए नहीं है, और जो दूसरों के लिए संवेदनशील है वो मेरे लिए नहीं है. मैं अपने सभी फैंस के परिवार वालों की बहुत इज्जत करता हूं और इसीलिए मैंने अपना ट्वीट हटा लिया है. मुझे नापसंद करने वालों के लिए मनोरंज खत्म हुआ.'
What’s sensitive to me isn’t to someone else, and what’s sensitive to you isn’t to me. I want to respect my family of fans and hence pulled the tweet down, and now entertainment over for all my haters. See you later????
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) February 19, 2018
भले ही अश्विन ने गिब्स पर निशाना साधते हुए जो ट्वीट किया उसे हटा लिया, लेकिन इसके प्रिंट शॉट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. अश्विन के रिप्लाई पर लोगों की प्रतिक्रिया भी उनके लिए परेशानी का एक कारण है. भले ही दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को लेकर मजाक किया हो, लेकिन अश्विन द्वारा फिक्सिंग जैसी बात को लेकर मजाक करने को ट्विटर यूजर गलत मान रहे हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. देखिए कुछ ट्विटर यूजर के कमेंट.
Lol. What idiotic cover up! Pull up bro! Frustration of not being in team is getting better of you. A simple apology would have been nice but you are still neck deep in arrogance. Not your fan anymore.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) February 19, 2018
Are you sure, using the word "fixing" to counter a person is a joke?? We beleived it ASH
— ANBARASAN (@anboviya) February 19, 2018
Don’t try to dig it even deeper now. Your last reply was below the belt and inappropriate mate. Didn’t expect that from u and now just because u say it was a joke, it doesn’t work that way. After shooting someone u say that was a joke? Learn to embrace a mistake too.
— Ank (@ankisreal) February 19, 2018
So tell me how much you got from Srini mama for fixing ipl matches? Reply if you are such an ethical person.
— Homo Habilis (@Imsrv2) February 19, 2018
Joke!! Fixing is s joke. No doubt next time you are involved in one. That would be the biggest joke.
— Mr. Rajput (@Surirajputt) February 19, 2018
CSK was also banned dor spot fixing for 2 year and u were abpart o that team.
— Abhay Raghav (@RaghavAbhay) February 19, 2018
If it was just a joke, than why you have deleted tweet ???? pic.twitter.com/8hv08m8tge
— Sumit (@Isumitrathod) February 19, 2018
भले ही अब दोनों खिलाड़ियों के बीच का ट्विटर वॉर बंद हो गया हो, लेकिन ट्विटर यूजर इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. अधिकतर ट्विटर यूजर अश्विन को ही गलत कह रहे हैं. उनका तो यहां तक कहना है कि अगर उन्होंने सिर्फ मजाक में सब कुछ कहा था तो उसमें स्माइली क्यों नहीं लगाया और फिर ट्वीट को डिलीट क्यों कर दिया.
ये भी पढ़ें-
Roger Federer : 36 साल में नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी होने का राज यहां है
Easy loan लेना भी कला है, इस पर सिर्फ नीरव मोदी जैसों की मोनोपॉली नहीं है
मितरों... पकौड़ा विवाद का PNB घोटाले से बहुत पुराना नाता है !
आपकी राय