बच्चों की नजर और ये शानदार फोटोग्राफी, हैरान न हो जाएं तो कहना !
पढ़ाई लिखाई और खेल कूद करने की उम्र में कुछ बच्चों ने नेशनल जियोग्राफिक फोटो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और वो कर दिखाया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
-
Total Shares
हम अक्सर नेशनल जियोग्राफिक की दुर्लभ और खूबसूरत तस्वीरें देखते हैं. और शानदार फोटोग्राफी के लिए तस्वीरें लेने वालों की तारीफ भी करते हैं. लेकिन इस बार तारीफ करने के लिए शायद शब्द कम पढ़ जाएं... क्योंकि ये तस्वीरें किसी प्रोफेशनल ने नहीं, बल्कि 6 से 14 साल के बच्चों ने खींची हैं.
पढ़ाई लिखाई और खेल कूद करने की उम्र में कुछ बच्चों ने नेशनल जियोग्राफिक फोटो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और वो कर दिखाया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. नेशनल जियोग्राफिक किड्स ने चुनी हैं कुछ बेहद खास तस्वीरें, जरा देखिए और अचंभित होने के लिए तैयार हो जाइए.
इस कॉन्टेस्ट की अंतर्राष्ट्रीय विजेता रहीं नीदरलैंड की डैवी बैगरमैन, जिनकी उम्र केवल 11 साल है. उन्होंने ट्यूलिप के खेत की लो एंगल तस्वीर लेकर सबके हैरत में डाल दिया.
क्या आप इस एंगल से फोटो लेने की कल्पना कर सकतेे हैं ??
ईनाम में उन्होंने जीता, वाशिंग्टन डीसी का 5 दिन और 4 रात का ट्रिप और नेशनल जियोग्राफिक हेडक्वाटर्स का टूर.
अमेरिका के इडाहो से 12 साल की केट एंडर्सन यूएस कैटेगरी की विजेता रहीं. इन्होंने ऑस्ट्रिच के एक बच्चे की तस्वीर ली जो माइक्रोफोन में बोलने की कोशिश करता दिख रहा है.
इस क्रिएटिविटी का है कोई जवाब??
ईनाम में उन्होंने जीता, गैलापागोस आइलैंड में 10 दिनों का ट्रिप
यूएस कैटेगरी
यूएस कैटेगरी के amazing animals सेक्शन के विजेता रहे 13 साल के डेविड होपकिंग, जिन्होंने एक चिड़ियाघर में चिड़िया की ये तस्वीर ली.
घोंसला तैयार करती चिड़िया की खूबसूरत तस्वीर, ये नजारे हर किसी को नहीं दिखते
amazing animals सेक्शन की रनर अप रहीं 12 साल की फ्रेया यूसुफ. इन्होंने प्रेयरी डाग की तस्वीर ली.
दैट पर्फेक्ट मोमेंट
इस कैटेगरी के dare to explore सेक्शन के विजेता हैं 12 साल के रिले हरलेन, जिन्होंने जपान में 10 हजार गेटों वाली पहाड़ी की तस्वीर ली.
रंगों का खूबसूरत मेल, एक बच्चे की ऐसी समझ, आश्चर्य है !
Dare to explore सेक्शन की रनर अप रही 14 साल की एलैक्सिया सैग, जिन्होंने आर्च से झांकती हुई चेक रिपब्लिक के एक शहर की तस्वीर ली.अच्छी तस्वीर के लिए एक खास नजर भी चाहिए
यूएस कैटेगरी के wild vacation सेक्शन के विजेता रहे 13 साल के रेयान हजेज़
कमाल का एंगल
Wild vacation सेक्शन के रनर अप रहे 12 साल के पियर्स निक्लिन, जिन्होंने केन्या के बीच की ये खूबसूरत तस्वीर ली
इससे खूबसूरत और क्या..
इंटरनेश्ल कैटेगरी
इंटरनेश्ल कैटेगरी के amazing animals सेक्शन में पहला स्थान पाया 13 साल के माज़ केस्टैलिक ने.
इस तस्वीर में पैशन दिखाई देता है
Weird But True सेक्शन के विजेता रहे चीन के 13 साल के पैन यिन्ज़ी
ये तस्वीर आसमान से ली गई है, हो सकता है एक ड्रोन कैमरे से
Wild Vacation सेक्शन की विजेता रहीं भारत की सान्या जैन, जिनकी उम्र केवल 12 साल है.
भव्यता और गौरव दर्शा रही है ये तस्वीर
इंटरनेश्ल कैटेगरी के amazing animals सेक्शन में खास पुरस्कार जीता नीदरलैंड की 10 साल की जेनिफर जेन ईवान्स कुम्बाटिस ने.
क्या आप ऐसी तस्वीर ले सकते हैं? 10 साल के बच्चे का हुनर है ये तस्वीर
Weird But True सेक्शन में खास पुरस्कार दिया गया इंडोनेशिया के 7 साल के देवानंदा हर्दी को.
हॉलीवुड नहीं तो उससे कम भी नहीं
बच्चे चाहे 6 साल के हों या 16 के, उनकी जिंदगी घर, स्कूल और ट्यूशन में ही उलझी रहती है. थोड़ा बहुत वक्त खेल कूद को भी देते हैं, लेकिन पढ़ाई की इस उम्र में उनसे एग्ज़ाम में सिर्फ अच्छे नंबरों की उम्मीद ही की जाती है. सालों से पेरेंट्स और बच्चे इसी पैटर्न को फॉलो करते आ रहे हैं.
मैंने कई पेरेंट्स को देखा है जो अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटी क्लासेज में भी भेजते हैं, लेकिन वो केवल या तो स्पोर्ट्स होते हैं या फिर सिंगिंग और डांसिंग. इससे ज्यादा हम सोच क्यों नहीं पाते? ऐसे भी पेरेंट्स हैं जो बच्चों को एक्सपेंसिव गैजेट्स जैसे प्रोफेशनल कैमरा या लैपटॉप पर हाथ लगाने भी नहीं देते. सिर्फ इसी डर से कि कहीं कोई गड़बड़ न कर दें. उन्हें अगर थोडी देर के लिए मोबाइल भी दिया जाता है तो हिदायतों के साथ, कि 'संभाल कर इस्तेमाल करना...खराब मत कर देना'.
पर इन तस्वीरों को देखकर क्या ये जरा भी लगा कि इन्हें कैमरे में कैद करने वाला शख्स कोई प्रोफेश्नल नहीं बल्कि एक छोटा बच्चा है? इससे ये भी साबित होता है कि कुछ पेरेंट्स ने बच्चों के हाथों में कैमरा थमाते वक्त सिर्फ ये कहा होगा कि 'एक्सप्लोर द वर्ल्ड' और बच्चों ने वो कर दिया जिससे उनपर फक्र हो.
यकीन मानिए आजकल के बच्चे शायद अपने पेरेंट्स से ज्यादा जानकार हैं. एक बार उनपर और उनकी रचनात्मकता पर भरोसा तो करके देखिए, वो आपको सरप्राइज ही करेंगे.
ये भी पढ़ें-
कहीं बच्चों का भविष्य आपके सपनों का भूत तो नहीं?
आपकी राय