आज के समय की एक सबसे बड़ी खासियत ये है कि, सड़क से लेकर सदन तक हर कोई जल्दबाजी में है. जल्दी तैयार होना. जल्दी खाना. जल्दी-जल्दी ऑफिस जाना और दिया गया काम निपटाना. हमारी लाइफ स्टाइल ही कुछ इतनी अस्त व्यस्त है कि हम कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम बहुत ही अल्प समय में करना चाहते हैं. इन सारी बातों के बीच प्यार का मामला थोड़ा सा अलग था. प्यार ऐसे नहीं होता. प्यार के लिए व्यक्ति सोच समाज के अपने साथी का चुनाव करता था. एक-दूसरे को समय देता था. प्यार जहां एक तरफ टाइमिंग का खेल हैं तो वहीं इसमें कॉमन इंटरेस्ट भी उत्प्रेरक का काम करते हैं. प्यार में कॉमन इंटरेस्ट कितने जरूरी हैं, यदि इस बात को समझना हो तो हमें गुजरात के जय दवे से मिलना चाहिए. जय पीएम मोदी के पक्के वाले समर्थक हैं. उनके खिलाफ उन्हें कोई भी बात बर्दाश्त नहीं. इनकी पत्नी भी ऐसी ही हैं हार्ड कोर मोदी सपोर्टर. दोनों के मिलन, प्यार, शादी की कहानी भी दिलचस्प है.
अपनी कहानी खुद जय ने ट्विटर पर डाली है. ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग कर जय ने उनका धन्यवाद दिया है. जय ने बताया है कि एकबार उन्होंने राहुल गांधी के फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट देखी. पेज राहुल गांधी का था तो जाहिर है उसमें पीएम मोदी या उनकी नीतियों का विरोध चल रहा होगा. जय मोदी समर्थक थे उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने भी कमेन्ट कर दिया. उस कमेन्ट को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की एक लड़की ने लाइक कर दिया. लड़की ने कमेंट लाइक किया तो शुरुआत दोस्ती से हुई. फिर दोस्ती कब प्यार और मुलाकातों में बदली दोनों को पता ही नहीं चला.