पूरे देश में बच्चा चोरी की अफवाहों से लिंचिंग की खबरों का बाजार गर्म है. हम सोशल मीडिया को दोष दे रहे हैं. फेक न्यूज को कैसे जानें कैसे समझें उसपर ज्ञान दिया जा रहा है. लेकिन अफवाहें या फेक न्यूज सिर्फ हमारे देश में ही नहीं पूरी दुनिया में खेल कर रही हैं.
ताजा मामला है मलेशिया से, जहां एक बार फिर लोग तमीज और लिहाज भूल गए. मलेशिया के मंत्री पी. वेथामूर्ती और संसद में बैठे उनके मित्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं. ये कहकर कि मलेशिया की संसद में भूत है. पी. वेथामूर्ती संसद में मंत्री पद की शपथ ले रहे थे.
लोगों ने पी. वेथामूर्ती के मित्र के रंग रूप का मजाक बनाया औकर कुछ ने उनकी तुलना भूत से कर दी. कहा कि पार्लियामेंटरी सेशन के दौरान पब्लिक गैलरी में एक भूत बैठा दिखाई दे रहा है जिसकी लंबे-लंबे बाल हैं और मोटी सी दाढ़ी है.
वेथामूर्ती को इस बात को लेकर बेहद शर्मिंदा हुए कि लोगों ने उनके भाई समान मित्र का इस तरह मजाक उड़ाया और उन्हें भूत कहा. वेथामूर्ती का कहना है कि उनके मित्र का नाम अरुणाचलानंद जी है जो भारत के एक पहाड़ पर एकांतवास में रहते हैं. उन्होंने विश्व शांति और सांप्रदायिक सद्भावना का प्रचार में अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित किया है. और उनके शपथ समारोह के लिए उन्होंने अरुणाचलानंद जी को खासतौर पर निमंत्रण दिया था. जिससे वो उनका आशीर्वाद ले सकें.