ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी...मजाक में ही सही और जब एलन मस्क (Elon Musk) के सीईओ बनने के बाद एंबर हर्ड ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया तो हमें यह गाना याद आ गया. साथ ही एंबर हर्ड (Amber heard) ने यह साबित कर दिया है कि एक्स आखिर एक्स ही होता है. चाहें वह मोहल्ले का चिंटू हो या हालीवुड की बड़ी स्टार, कोई अपने एक्स से फेक फ्रेंडशिप नहीं निभा सकता है. ना ही उसका एहसान लेना चाहता है. ये सिर्फ भारत के टीवी सीरियल औऱ फिल्मों में ही संभव है.
होंगे मस्क ट्विटर के मालिक, अब आखिर एंबर कहीं से भी उनसे कम हैं क्या जो वो झुकने जाएंगी? अभी कुछ महीने पहले ही तो जॉनी डेप भाई के साथ अपने केस को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियों में रही थीं. भला एंबर अब उस प्लेटफॉर्म पर क्यों रहेंगी जिसे मस्क ने खरीद लिया है. ऊपर से मस्क ने ब्लू टिक का लोचा और फंसा दिया है. कहने का मतलब यह है कि एंबर के मिलियन में फॉलोअर्स होने के बाद उन्हें ब्लू टिक लेने के लिए ट्विटर को सब्सक्राइब करना पड़ेगा, बताओ हॉलीवुड अभिनेत्री होने के बावजूद अपनी तो कोई इज्जत ही नहीं है...एंबर ने शायद सोचा होगा कि ट्विटर को लेकर मस्क से पाला पड़े इससे बेहतर तो इस प्लेटफॉर्म को बॉय-बॉय बोल देना ही बेहतर है. फैंस का क्या है वो दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर जुड़ जाएंगे.
असल में सबसे इस बात पर यूट्यूबर मैथ्यू ल्यूइस ने ध्यान दिया. वे ट्विटर पर ‘दैट अम्ब्रेला गाय’ के नाम से हैं. उन्होंने जब एंबर के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि एक्ट्रेस ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है तो लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरु हो गए.
यूजर्स क्या कह रहे हैं?