भारत में टिकटॉक बैन हो चुका है. लेकिन, इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) जैसे दर्जनों शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. सस्ती शोहरत और पैसों कमाने के लिए लोग अपनी जान से भी खेलने में नहीं कतराते हैं. इतना ही नहीं, रील्स का जादू युवाओं के सिर पर इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि इसे बनाने के लिए दूसरों की जान आफत में डालने से भी कोई इन्हें कोई गुरेज नही है. क्योंकि, सोशल मीडिया पर ट्रेंड को फॉलो करते हुए रील्स बनाने में मजा नहीं आता. लीक से हटकर कुछ कर दिखाने के चक्कर में लोग फर्जी में सलमान खान बने जा रहे हैं. आसान शब्दों में कहा जाए, तो Reels के चक्कर में 'सलमान खान' बनना मानसिक बीमारी बन गई है.
मेरी राय...
आजम अंसारी जैसे लोगों को कुछ समय के लिए किसी मशहूर पागलखाने यानी मेंटल असाइलम में रखना चाहिए. और, उनकी मानसिक स्थिति को सुधरने की कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि, तेरे नाम फिल्म की तरह सिर पर बालों का विग लगा लेने, मुझसे शादी करोगी फिल्म की तरह घास-फूस के कपड़े पहन कर डांस करने से, सलमान खान की तरह अधनंगा होकर रील्स बनाने की आदत इतनी आसानी से नहीं छुड़वाई जा सकती है. पुलिस को इनकी अच्छी तरह से खातिरदारी करना चाहिए. ताकि, अगली बार कानून तोड़ने से पहले सौ बार सोचें.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.