किसी कंपनी में काम करने वाले लोग अगर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाते, तो मालिक की डांट सुननी पड़ती है, या बहुत ज्यादा हुआ तो नौकरी छिन जाती है. लेकिन चीन में बैंक कर्मचारियों को खराब परफॉर्मेंस के लिए जो सजा दी गई, वो शायद ही किसी कर्मचारी को मिली हो.
चीन के Changzhi Rural Commercial Bank ने अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक कॉर्पोरेट ट्रेनर Jiang Yang को नियुक्त किया गया. लेकिन ट्रेनिंग के बाद 'टीम बिल्डिंग वर्कशॉप' में खराब परफॉर्मेंस देने वाले बैंक कर्मियों को ट्रेनर ने सजा देने के लिए हिंसा का सहारा लिया. उन्होंने बैंक के 8 कर्मचारियों को स्टेज पर बुलाकर उन्हें स्टिक से पीटा. इन कर्मचारियों में 4 पुरुष और 4 महिलाएं थे. इन्हें न सिर्फ पीटा गया बल्कि पुरुषों के सर के बाल उतार लिए गए और महिलाओं के बाल काट दिए गए. इन आठों कर्मचारियों को बैंक के सभी कर्मचारियों के सामने अपमानित किया गया.
लकड़ी की स्टिक से कर्मचारियों को पीटता ट्रेनर |
इस सजा को किसी कर्मचारी ने अपने मोबाइल से शूट कर लिया, और सबसे पहले ये वीडियो People's Daily, China के फेसबुक पेज पर डाला गया. जिसे अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
देखिए वायरल वीडियो-
इस वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रेनर लाइन में खड़े आठों कर्मचारियों के पीछे की तरफ लकड़ी की स्टिक से मार रहा है. एक लड़की स्टिक की मार से संतुलन भी खोती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन ट्रेनर पर उसका कोई फर्क नही पड़ता और वो मारना जारी रखता है.