पाकिस्तान में इमरान खान की लोकप्रियता पर सवाल उठाने वाला एक मामला सामने आया है. पाकिस्तान के एक शख्स ने पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को बधाई देने के बजाय बॉलीवुड कलाकार और आमिर खान के भांजे इमरान खान को बधाई दे डाली. चलिए मान लेते हैं कि नाम को लेकर कंफ्यूजन हो गया होगा, लेकिन तस्वीर से भी नहीं पहचान सका? इसी से आप समझ सकते हैं कि बधाई देने वाला ये शख्स इमरान खान को कितना जानता होगा. खुद इमरान खान को भी जब ये पता चला होगा कि उनके देश में लोग उन्हें ही नहीं पहचान रहे हैं, तो जरा सोचिए उनका चेहरा कैसा बन गया होगा. मेरे हिसाब से उस समय उनके हाव-भाव कुछ ऐसे रहे होंगे.
क्या लिखा उस शख्स ने?
एक्टर इमरान खान को भूलवश इंस्टाग्राम पर लिखी चिट्ठी में लिखा है- 'प्रिय प्रधानमंत्री साहब, सफल नेता सही वक्त पर सही फैसला लेता है. वह अपने सच्चे दोस्तों और समर्थकों की पहचान करने में सक्षम होता है और अपनी टीम में विश्वसनीय लोगों को चुनता है. मैं पहले दिन से ही आपकी टीम का सदस्य बनना चाहता हूं.'
ये देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की हंसी तो छूट गई होगी, लेकिन उन्होंने भी उस खत को तुरंत शेयर किया और तंज भरे अंदाज में जवाब दे दिया. उन्होंने लिखा- 'मुझे लगता है कि मैं अब एक्शन लेने में देरी नहीं कर सकता. मैं इसी हफ्ते कुछ नीतियां तैयार करने जा रहा हूं, आप लोगों को उससे अवगत कराता रहूंगा'
इस जवाब के आते ही उस शख्स...
पाकिस्तान में इमरान खान की लोकप्रियता पर सवाल उठाने वाला एक मामला सामने आया है. पाकिस्तान के एक शख्स ने पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को बधाई देने के बजाय बॉलीवुड कलाकार और आमिर खान के भांजे इमरान खान को बधाई दे डाली. चलिए मान लेते हैं कि नाम को लेकर कंफ्यूजन हो गया होगा, लेकिन तस्वीर से भी नहीं पहचान सका? इसी से आप समझ सकते हैं कि बधाई देने वाला ये शख्स इमरान खान को कितना जानता होगा. खुद इमरान खान को भी जब ये पता चला होगा कि उनके देश में लोग उन्हें ही नहीं पहचान रहे हैं, तो जरा सोचिए उनका चेहरा कैसा बन गया होगा. मेरे हिसाब से उस समय उनके हाव-भाव कुछ ऐसे रहे होंगे.
क्या लिखा उस शख्स ने?
एक्टर इमरान खान को भूलवश इंस्टाग्राम पर लिखी चिट्ठी में लिखा है- 'प्रिय प्रधानमंत्री साहब, सफल नेता सही वक्त पर सही फैसला लेता है. वह अपने सच्चे दोस्तों और समर्थकों की पहचान करने में सक्षम होता है और अपनी टीम में विश्वसनीय लोगों को चुनता है. मैं पहले दिन से ही आपकी टीम का सदस्य बनना चाहता हूं.'
ये देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की हंसी तो छूट गई होगी, लेकिन उन्होंने भी उस खत को तुरंत शेयर किया और तंज भरे अंदाज में जवाब दे दिया. उन्होंने लिखा- 'मुझे लगता है कि मैं अब एक्शन लेने में देरी नहीं कर सकता. मैं इसी हफ्ते कुछ नीतियां तैयार करने जा रहा हूं, आप लोगों को उससे अवगत कराता रहूंगा'
इस जवाब के आते ही उस शख्स को ये समझ आ गया कि उससे गलती हो गई है. फिर क्या था, उस शख्स ने अभिनेता इमरान को अपनी गलती मानते हुए मैसेज किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उस शख्स ने लिखा- 'अबे यार तुझे गलत मैसेज कर दिए... इरफान भाई को करने थे... सॉरी दोस्त... लेकिन बंदा तू भी बढ़िया है... चमकते रहो.' यहां शायद उस शख्स से फिर गलती हो गई और उसने इमरान भाई की जगह इरफान भाई लिख दिया.
कुछ दिन पहले स्वरा भास्कर भी बनी थीं पीएम
जहां एक ओर अभिनेता इमरान खान को पाकिस्तान के एक शख्स ने गलती से पीएम बना दिया था, वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री स्वरा भास्कर को कुछ दिन पहले भारत के लोगों ने जानबूझ कर पीएम बना दिया था. यहां तक कि #SwaraMustResign हैशटैग ट्रेंड भी करने लगा था. लोग कई तस्वीरें शेयर कर रहे थे और स्वरा भास्कर से इस्तीफे की पेशकश कर रहे थे. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में बच्चियों से यौन शोषण की खबर पर बॉलीवुड के किसी भी एक्टर ने कोई टिप्पणी नहीं की तो यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर इस पर कोई गले में तख्ती लटका कर सामने क्यों नहीं आ रहा या फिर जात-पात देखने के बाद कोई सामने आएगा? इसी का जवाब स्वरा भास्कर ने दिया और कहा कि इस मामले पर सरकार से सवाल क्यों नहीं पूछे जा रहे. बस फिर क्या था, ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आमिर खान के भांजे इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाकर भले ही उस शख्स ने एक गलती कर दी हो, लेकिन उसकी वजह से बैठे-बिठाए दोनों देशों के लोगों का अच्छा मनोरंजन हो गया. रही बात इमरान खान के शपथ लेने की, तो उसकी कोशिशें जारी हैं. इस चुनाव में इमरान खान ने 5 सीटों से जीत दर्ज की है, जिसमें से 2 को चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है और 3 अन्य सीटों से विजयी घोषित किया है. उन्होंने छोटे दलों और निर्दलीय विजयी प्रत्याशियों के सहयोग से सरकार बनाने का दावा तो कर दिया है, लेकिन 11 अगस्त को वह पीएम पद की शपथ ले पाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-
करुणानिधि के निधन के बाद तमिलनाडु की राजनीति का 'द्रविड़ योद्धा' कौन?
करूणानिधि समाधि विवाद : तमिलनाडु की सियासत के दो सितारे चले गए मगर कड़वाहट बरकरार है
मुजफ्फरपुर से देवरिया तक हुआ जुल्म सही में 'सरकार-प्रायोजित' लगता है
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.