आईपीएल में 5 में से 3 मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स ने क्रिस गेल के पिता बनने की खुशी में पार्टी की. पार्टी में सारे गम भुलाकर जश्न मनाया गया, डांस हुआ, जिसमें विराट कोहली और क्रिस गेल की जुगलबंदी का जवाब नहीं था.
क्रिस गेल को मिस कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. गेल रॉयल चैलेंजर्स के पास वापस आ गए हैं. गेल वेस्ट इंडीज गए हुए थे, जहां उनकी पार्टनर नताशा ने उनकी बेटी को जन्म दिया था. गेल ने अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है.
गेल के पिता बनने की खुशी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेल के लिए एक पार्टी का आयोजन किया.
हालांकि आईपीएल में 5 में से तीन मैच ये टीम हार गई थी, शुरुआती दो मैचों में तो गेल टीम के साथ थे लेकिन बाद में गेल को जाना पड़ा था. लेकिन एक शाम के लिए सबने सब कुछ भुलाकार केवल पार्टी इंज्वॉय की.
गेल और कोहली जमकर नाचे
गेल अपने डांस के लिए जाने जाते हैं और इस पार्टी में वो जम कर नाचते दिखे. उनका साथ दे रहे थे विराट कोहली. कोहली भी डांस में किसी से कम नहीं हैं. इन दोनों की जुगलबंदी क्रिकेट में ही नहीं बल्कि डांस में भी देखने लायक रही.
देखिए कोहली और गेल की जानदार परफॉरमेंस इस वायरल वीडियो में-
क्रिकेट में हार जीत का तनाव भुलाने के लिए इस पार्टी में इन दोनों ने जो समां बांधा उससे सभी में नई ऊर्जा का संचार जरूर हुआ होगा. वैसे तो गेल का वापस आना खुद भी किसी ऊर्जा से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-
क्रिस गेल को मिस कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. गेल रॉयल चैलेंजर्स के पास वापस आ गए हैं. गेल वेस्ट इंडीज गए हुए थे, जहां उनकी पार्टनर नताशा ने उनकी बेटी को जन्म दिया था. गेल ने अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है.
गेल के पिता बनने की खुशी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेल के लिए एक पार्टी का आयोजन किया.
हालांकि आईपीएल में 5 में से तीन मैच ये टीम हार गई थी, शुरुआती दो मैचों में तो गेल टीम के साथ थे लेकिन बाद में गेल को जाना पड़ा था. लेकिन एक शाम के लिए सबने सब कुछ भुलाकार केवल पार्टी इंज्वॉय की.
गेल और कोहली जमकर नाचे
गेल अपने डांस के लिए जाने जाते हैं और इस पार्टी में वो जम कर नाचते दिखे. उनका साथ दे रहे थे विराट कोहली. कोहली भी डांस में किसी से कम नहीं हैं. इन दोनों की जुगलबंदी क्रिकेट में ही नहीं बल्कि डांस में भी देखने लायक रही.
देखिए कोहली और गेल की जानदार परफॉरमेंस इस वायरल वीडियो में-
क्रिकेट में हार जीत का तनाव भुलाने के लिए इस पार्टी में इन दोनों ने जो समां बांधा उससे सभी में नई ऊर्जा का संचार जरूर हुआ होगा. वैसे तो गेल का वापस आना खुद भी किसी ऊर्जा से कम नहीं है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.