टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही क्रिकेटर और सिंगर डवायन ब्रावो ने एक गाना 'चैंपियन' रिलीज किया था. वर्ल्ड कप बीत गया और वेस्टइंडीज की टीम दोबारा चैंपियन भी बन गई लेकिन एक इस गाने की दीवानगी अभी तक खत्म नहीं हुई. इसका जुनून न केवल वेस्ट इंडीज बल्कि पूरी दुनिया में छा रहा है.
पीएसवाय का 'गंगनम स्टाइल' याद है न आपको, 2012 में रिलीज हुआ ये वीडियो अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से बेहद चर्चित रहा था. इस गाने चैंपियन में भी कुछ ऐसी ही बात है. हर कोई इसका दीवाना है. जब वेस्ट इंडीज की टीम जीती वो जमकर इस गाने पर थिरके. और उनके साथ-साथ पूरी दुनिया भी.
इसी दीवानगी में क्रिस गेल ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और विराट कोहली को चैम्पियन डांस करने का चैलेंज दिया है. क्रिस गेल ने खुद भी डवायन ब्रावो की ये चुनौती स्वीकार की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ये मैसेज दिया-
इस गाने पर अब तक कई जानी मानी हस्तियां हाथ आजमा चुकी हैं. सबसे पहले शुरुआत हुई टीम वेस्ट इंडीज से-
फिर फ्लाइंग असिस्टेंट ने-
फिर ओलंपिक खिलाड़ी यूसेन बोल्ट
ब्रायन...
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही क्रिकेटर और सिंगर डवायन ब्रावो ने एक गाना 'चैंपियन' रिलीज किया था. वर्ल्ड कप बीत गया और वेस्टइंडीज की टीम दोबारा चैंपियन भी बन गई लेकिन एक इस गाने की दीवानगी अभी तक खत्म नहीं हुई. इसका जुनून न केवल वेस्ट इंडीज बल्कि पूरी दुनिया में छा रहा है.
पीएसवाय का 'गंगनम स्टाइल' याद है न आपको, 2012 में रिलीज हुआ ये वीडियो अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से बेहद चर्चित रहा था. इस गाने चैंपियन में भी कुछ ऐसी ही बात है. हर कोई इसका दीवाना है. जब वेस्ट इंडीज की टीम जीती वो जमकर इस गाने पर थिरके. और उनके साथ-साथ पूरी दुनिया भी.
इसी दीवानगी में क्रिस गेल ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और विराट कोहली को चैम्पियन डांस करने का चैलेंज दिया है. क्रिस गेल ने खुद भी डवायन ब्रावो की ये चुनौती स्वीकार की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ये मैसेज दिया-
इस गाने पर अब तक कई जानी मानी हस्तियां हाथ आजमा चुकी हैं. सबसे पहले शुरुआत हुई टीम वेस्ट इंडीज से-
फिर फ्लाइंग असिस्टेंट ने-
फिर ओलंपिक खिलाड़ी यूसेन बोल्ट
ब्रायन लारा
क्रिस हैरिस और श्रीकांत
अब देखना ये है कि विराट कोहली और अमिताभ बच्चन कब अपना चैंपियन वीडियो शेयर करते हैं. तब तक आप भी मजे लीजिए इस सेंसेशनल वीडियो के
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.