कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आई कि पहली मई से 18 साल से अधिक आयु के लोग टीका लगवा सकेंगे. जिसका पंजीकरण 24 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुका है. वहीं एक नई अफवाह चारों तरफ तेजी से फैल रही है कि पीरियड्स के समय टीका लगवाना (covid vaccine during periods) महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.
दरअसल, एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल (viral post on social media) हो रही है, जिसमें कहा गया है कि मासिक धर्म (Periods) के पांच दिन पहले या बाद में महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) नहीं कराना चाहिए. जबकि डॉक्टरों का कहना है कि यह जानकारी झूठी है.
फर्टिलिटी और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. युवराज ने इस दावे को खारिज करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और इसे 'पीरियड्स को कलंकित करने वाला' बताया. डॉ. युवराज ने आगे कहा कि "अब तक किसी विज्ञान ने नहीं कहा कि महिलाओं या लड़कियों को इन दिनों टीका नहीं लेना चाहिए."
न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख में येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में एलिस लू-कुलिगन और डॉ रैंडी हटर एपस्टीन ने लिखा है, कि "अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है जो पीरियड्स में होने वाले बदलावों को टीकाकरण से जोड़ता है." वे आगे कहती हैं कि, "अगर कोई कनेक्शन है तो भी असामान्य पीरियड के लिए वैक्सीनेशन से कोई लेना देना नहीं है".
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.