दिवाली पर धमाके तो होंगे ही लेकिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने तो दिवाली से पहले ही जोरदार धमाका कर दिया है. उन्होंने एक खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है और चोली पहनना भूल गईं. एक महंगे ब्रांड की स्पोर्ट्स ब्रा जरूर पहने दिख रही हैं, और हां, हाथों में दीया भी थामे हैं. दिवाली है तो फेस्टिव लुक जरूरी था. लेकिन दिशा ने पारंपरिक कपड़ों के साथ स्पोर्ट ब्रा पहनकर जो करने की कोशिश की है उससे उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
इस तस्वीर पर उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि उन्होंने कंमेट का ऑप्शन बंद कर दिया
अंदाजा लगाइए कि लोगों ने उनके इंस्टाग्राम पर इतना भला बुरा कहा कि उन्हें अपने कमेंट्स तक छिपाने पड़े. आप उनकी तस्वीर तो देख सकते हैं, लेकिन तस्वीर पर आई प्रतिक्रियाएं नहीं.
दिश भले ही छिपा जाएं लोकिन सोशल मीडिया पर कुछ नहीं छिपता. दिशा की इस बोल्ड और हॉट कही जाने वाली तस्वीर पर लोग जमकर बरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो भारतीय सभ्यता और परंपराओं का मजाक उड़ा रही हैं.
उधर इस तस्वीर का फायदा उठाकर फिल्मफेयर ने इसमें और एक खुराफात कर दी है. जो काम दिशा पटानी ने किया उससे एक कदम आगे जाकर 'फिल्म फेयर' ने कर दिया. दिशा की तस्वीर को फोटोशॉप करके उनकी हॉटनेस को और बढ़ा दिया गया.
फर्क देखिए-
दिशा की तस्वीर में अंतर आप खुद ही देखिए
लोगों ने फर्क जानकर फिल्मफेयर को इसके लिए खूब सुनाया भी
हालांकि दिशा के फैन्स ने दिशा को सपोर्ट भी किया कि उनके इस परिधान से लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आजकल की चोलियां भी तो ब्रा की ही तरह होती हैं.
माना की आज फैशन के नाम पर चालियों के साइज़ ब्रा से भी छोटे हो गए हैं, लेकिन चोली चोली ही लगती है. महिलाएं चोली ही पहनती हैं, उसकी जगह अगर वो टैग लगी हुई ब्रा पहनेंगी तो उसे ट्रेडिशनल तो नहीं कहा जा सकता. हां, वो मजाक की पात्र जरूर लगेंगी, जैसा कि दिशा लग रही हैं. और जो लोग दिशा के इस फैशन सेंस की तारीफ कर रहे हैं उनकी तरफदारी कर रहे हैं वो पहले ये बताएं कि अगर उनके घर की महिलाओं ने दिशा के इस फैशन ट्रेंड को फॉलो कर लिया तो भी क्या उनके यही विचार होंगे? जवाब खुद मिल जाएगा, क्योंकि कुछ चीजें अजीब लगती हैं चाहे उसे कोई भी पहने.
हालांकि इससे भारतीय संस्कृति खतरे में तो नहीं पड़ रही, क्योंकि भारतीय संस्कृति को सींचने वाले करोड़ों हैं इस देश में. लेकिन उसके साथ खिलवाड़ करके दिशा पटानी ने अपने लिए ही गड्ढ़ा खोदा है. लेकिन कसूर दिशा का भी नहीं है... उनका काम तो है पैसे लेकर विज्ञापन करना. दिवाली के मौके पर उन्होंने यही किया. हमें क्या...कुछ लोग दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं और कुछ खुद ही पटाखा बन के धमाका करते हैं. कुछ भी हो दिशा पटानी की तो दिवाली हैप्पी हो गई. ये विज्ञापन करके पैसा तो मिला ही, और कंट्रोवर्सी क्रिएट करके पब्लिसिटी भी मिल गई.
ये भी पढ़ें-
जहां जिंदा रहने का संघर्ष है वहां ब्रा पर बहस बेमानी दिखती है
बिकनी ओके है तो ब्रा भड़काऊ कैसे ?
एक ब्रा होने का दुख तुम क्या जानो दुनिया वालों!
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.