चाहे इंसान हो या जानवर लड़ाई (Fight) के लिए बराबर होना जरूरी है. यानी लड़ाई तभी हो सकती है जब दोनों प्रतिद्वंदी एक दूसरे के टक्कर के हों. अगर कोई छोटा है और दूसरा बड़ा है तो जाहिर है दोनों के बीच लड़ाई ही हो पाएगी न ही देखने वाले को मजा आएगा. यदि ऐसा होता है तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में तेंदुए (Leopard) और मेंढक (Frog) को लड़ते हुए दिखाया गया है और इस लड़ाई में हर वो एलिमेंट है जो देखने वाले का पूरा मनोरंजन करेगा.
वीडियो को सोशल मीडिया पर आई एफ एस सुसंत नंदा द्वारा पोस्ट किया गया है. 18 सेकंड के इस वीडियो में तेंदुए को मेढ़क से लड़ते दिखाया गया है. वीडियो में तेंदुए के सामने जैसी हिम्मत मेढ़क ने दिखाई है उससे साफ हो जाता है लड़ाई में साइज नहीं जिगरा महत्वपूर्ण है. यानी लड़ाई वही जीतेगा जो जिगरे के लिहाज से दिलेर हो.
बात अगर इस वीडियो की हो तो वीडियो पोस्ट करते हुए आई एफ एस सुसंत नंदा ने लिखा है कि समय बदल रहा है. मेढ़क और तेंदुए के बीच ऐसी लड़ाई हो रही है जिसपर विश्वास करना मुश्किल है. देखना मजेदार रहेगा कि इस लड़ाई में कौन जीतेगा.
बहरहाल जब इस वीडियो को देखते हैं तो मिलता है कि पहला वार अपने पंजे से तेंदुए ने मेढ़क पर किया. मेढ़क ने भी उसे मुंह तोड़ जवाब दिया. मेढ़क अपना मुंह फुलाते हुए तेंदुए पर वार करता है जिसे देख कर तेंदुए को डर लगता है और वह पीछे हट जाता है.