देश दुनिया के तमाम तरह के लोग, तमाम तरह के अलग- अलग कारणों से ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं. फिलहाल क्रिकेटर आशीष नेहरा ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अक्तूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है जबकि सुरेश रैना को टीम से बाहर कर दिया गया है.
जाहिर है 38 साल के नेहरा की टीम में वापसी से कइयों के माथे पर चिंता के बल पड़ गए होंगे और उन्हें इस बात पर हैरानी भी हुई होगी. लेकिन इस फैसले से एक बात बिल्कुल साफ है कि कहीं न कहीं बीसीसीआई को नेहरा पर विश्वास है और उसे ये उम्मीद है कि संकट के वक़्त नेहरा आश्चर्यजनक तौर पर चमत्कार दिखाने की काबिलियत रखते हैं.
बहरहाल अब जब नेहरा ने टीम में वापसी कर ली है तो जाहिर है न सिर्फ मेन स्ट्रीम मीडिया में बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इनके बारे में बात कर रहे हैं और इनका सिलेक्शन ऑनलाइन चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर जहां एक तरफ उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके आलोचक उनकी उम्र पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि इनकी एक्सपायरी डेट एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगी.
खैर, अब देर किस बात की ट्विटर पर आशीष नेहरा को लेकर आए हुए कुछ...
देश दुनिया के तमाम तरह के लोग, तमाम तरह के अलग- अलग कारणों से ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं. फिलहाल क्रिकेटर आशीष नेहरा ट्विटर के टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं. बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अक्तूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है जबकि सुरेश रैना को टीम से बाहर कर दिया गया है.
जाहिर है 38 साल के नेहरा की टीम में वापसी से कइयों के माथे पर चिंता के बल पड़ गए होंगे और उन्हें इस बात पर हैरानी भी हुई होगी. लेकिन इस फैसले से एक बात बिल्कुल साफ है कि कहीं न कहीं बीसीसीआई को नेहरा पर विश्वास है और उसे ये उम्मीद है कि संकट के वक़्त नेहरा आश्चर्यजनक तौर पर चमत्कार दिखाने की काबिलियत रखते हैं.
बहरहाल अब जब नेहरा ने टीम में वापसी कर ली है तो जाहिर है न सिर्फ मेन स्ट्रीम मीडिया में बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इनके बारे में बात कर रहे हैं और इनका सिलेक्शन ऑनलाइन चर्चा का हिस्सा बना हुआ है. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर जहां एक तरफ उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके आलोचक उनकी उम्र पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि इनकी एक्सपायरी डेट एक विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगी.
खैर, अब देर किस बात की ट्विटर पर आशीष नेहरा को लेकर आए हुए कुछ मजेदार ट्वीट्स पर नजर डालते हैं और जानने का प्रयास करते हैं कि ट्विटर यूजर्स को बीसीसीआई का ये अनोखा फैसला कैसा लगा.
नेहरा के सिलेक्शन पर @Hindi_Medium लिखते हैं कि नेहरा जैसा लोग सच में आम आदमी के लिए प्रेरणा का माध्यम होते हैं. ऐसे लोग उम्र को सिर्फ एक नंबर मान अपने अस्तित्व का संघर्ष करते हैं और कामयाब होते हैं. ट्विटर पर तंज कसते हुए @Dinesh_parmar3 पूछते हैं कि हमें यकीन है कि रैना फिटनेस टेस्ट नहीं निकाल पाए तो क्या नेहरा फिटनेस टेस्ट में पास हो गए. एक अन्य ट्वीट में, ट्विटर यूजर अभिषेक कहते हैं कि 'धोनी को पता है, नेहरा अगला वर्ल्ड कप खेलेगा'. ट्विटर यूजर कशिश ने नेहरा की तारीफ में कहा है कि नेहरा को जिस मुकाम पर होना था वो वहीं हैं इसमें इतना आश्चर्य जताने वाली कोई बात नहीं है'.
एक अन्य ट्वीट में ट्विटर यूजर @bidhyut ये मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को अब तक ये समझ लेना चाहिए कि मैच में अंत के दो ओवर आशीष नेहरा और ईशान शर्मा ही करेंगे. इस पूरे मामले पर ट्विटर यूजर @akshaydhamdhere का अपना तर्क है. वो कहते हैं कि ये मूमेंट आशीष नेहरा मूमेंट नहीं होना चाहिए. वहीं नेहरा के दांतों पर @Mahii7_ ने एक बेहद अजीब बात लिखी है. माही ने कहा है कि फॉल्कनर के दांत देखकर याद आया कि नेहरा कहाँ हैं.
ये भी पढ़ें -
क्यों टी20 वर्ल्ड कप जीतने की फेवरिट है टीम इंडिया
भारत Vs पाकिस्तानः मैच कोई भी जीते, इन 10 बातों का होना तय!
आखिर क्या है टी20 सीरीज में टीम इंडिया की सफलता का राज
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.