सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के डीएम सैमुअल पॉल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आईएएस अफसर सैमुअल पॉल बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर की जानकारी दे रहे थे. आंखों पर एविएटर चश्मा डाले डीएम सैमुअल पॉल बाढ़ पीड़ितों से कहते हैं- 'यहां आपके रहने की व्यवस्था है. आपको क्लोरीन की गोलियां देंगे, कोई समस्या नहीं आएगी. अगर कोई बीमार है, तो डॉक्टर आकर देख लेगा. बाढ़ चौकी इसीलिए स्थापित होती है. बाढ़ चौकी का मतलब ये नहीं है कि आप अपने घर में रहेंगे. तो, हम आपको घर में खाना उपलब्ध कराएंगे. सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है.'
वैसे, इस तरह की असंवेदनशीलता कोई नई बात नहीं है. आमतौर पर IAS अधिकारी ऐसी बातें कहते नजर आ ही जाते हैं. क्योंकि, आम सी जनता के सवाल उनकी हनक को कमजोर करने वाले होते हैं. और, गुस्सा भड़क ही जाता है.
वैसे, हाल ही में बिहार की एक आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा भी एक छात्रा के सवाल पर भड़क गई थीं. उनसे भी छात्रा ने सवाल पूछ लिया था कि क्या सरकार हमें 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड नहीं दे सकते? जिस पर आईएएस अफसर हरजोत कौर ने कहा था कि 'मांगों का कोई अंत नहीं है. आप कल कहेंगे कि सरकार जींस और अच्छे जूते उपलब्ध कराए. परसों जूते और अंत में परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध (कंडोम) भी फ्री में देना पड़ेगा.' इस तरह की असंवेदनशीलता को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि IAS साहब, सरकार को जनता की सेवा के लिए 'जोमैटो सर्विस' भी चलानी पड़ती है. क्योंकि, बाढ़ में फंसा कोई शख्स आपकी बाढ़ राहत चौकी तक हवा में उड़कर नहीं पहुंच जाएगा. उसे निकालने के लिए आपको उसके घर तक पहुंचकर ही सर्विस देनी होगी. क्योंकि, बाढ़ आने से पहले अपने आने की जानकारी जनता को नहीं देती है.