पहली बार जब आप इस महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखेंगे तो आपको ये तमाम अकाउंट्स की तरह ही नजर आएगा. ये हैं फ्रांस की रहने वाली 25 साल की लुइस डिलाज.
इन्होंने पिछले अगस्त को इंस्टाग्राम पर कदम रखा और एक ही महीने में इनके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार के पार थी.
इनकी तस्वीरों में खुशमिजाजी, अलहड़पन और बेफिक्र जीवन दिखाई देता है. तस्वीरों में वो बीच पर दिखाई देती हैं, दोस्तों से मिलती दिखती हैं, नाइटक्लब्स में, दुकानों और रेस्त्रां में जाती हुई भी दिखाई देती हैं. इन्हें देखकर आप ये कह सकते हैं कि लुइस एक शानदार जीवन जी रही हैं.
पर क्या आपने इन तस्वीरों में एक खास बात नोटिस की ??
उम्मीद है आपकी नजर भी वहां नहीं पड़ी होगी. क्योंकि आपने लुइस की अदाएं देखीं और एक शानदार लाइफस्टाइल भी. इनकी हर एक तस्वीर में एक चीज हमेशा दिखाई देती है और वो है शराब.
हर तस्वीर में या तो लुइस ने शराब का ग्लास हाथों में थामा हुआ है या फिर वो उनके आसपास रखा हुआ है, पर शराब की मौजूदगी हर तस्वीर में है.
आजकल के युवाओं की जिंदगी में भी तो ऐसा ही होता है न, शराब आस पास ही होती है, नजर नहीं आती. पहले अल्हड़पन में लिए गए दो घूंट, फिर शौक-शौक में बियर की बोतलें और फिर वो धीरे से जिंदगी में शामिल हो जाती है, जिसका पता उन्हें खुद भी नहीं चलता और एक वक्त ऐसा आता है कि लोग शराब को नहीं पीते बल्कि शराब उनको पीने लगती है. यानी फिर शराब का शौक एडिक्शन बन जाता है. आप कब इसके आदी हुए आपको पता ही नहीं चलता, ठीक वैसे ही जैसे इन तस्वीरों को देखकर आपको पता नहीं चला कि लुइस डिलाज भी इसी एडिक्शन की शिकार हैं.
लोग इस खूबसूरत महिला की जिंदगी से जुड़े इन लम्हों को देखकर खुश हो रहे हैं, और उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं है कि वो असल में शराब पर निर्भरता के लक्षणों का दिखा रही है.
Addict Aide नाम की संस्था ने युवाओं को यही बात बहुत ही खूबसूरती से समझाने की कोशिश की है, इन्हीं तस्वीरों के जरिए. असल में लुइस डिलाज एक फेक प्रोफाइल है जो Addict Aide के एक कैंपेन का हिस्सा है, जिसका मकसद युवाओं को शराब के खतरे से आगाह कराना है.
देखिए वीडियो-
ये एक एक्सपेरिमेंट था, जिसने अपना काम किया. लुइस डिलाज ने अपनी तस्वीरों के माध्यम से साबित किया कि शराब किसी भी तरह युवाओं के जीवन का हिस्सा बन सकती है, जिसे उनके आस पास के लोग सोच भी नहीं सकते.
ये भी पढ़ें-
वो काम जो सिर्फ शराबी ही कर सकते हैं....
पार्टी एंजॉय करने के लिए महिलाओं का शराब पीना जरूरी है ?
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.