मोदी सरकार के दो साल में गुड़गांव से स्मार्ट सिटी बने गुरुग्राम में मानसून कहर बनकर बरसा है. जगह-जगह सड़कों पर सिर के ऊपर तक जलभराव है. सड़कों पर पुलिस की नाव के साथ-साथ जनता की कार तैर रही है. जिन सड़कों पर पानी नहीं भरा है वहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. किसी के ऑफिस तो किसी के घर जाने की कोशिश या तो तैर रही है या जाम में अटकी पड़ी है. इस बीच सोशल मीडिया पर गुरूग्राम से लाइव हो रही तस्वीरों पर जमकर जमकर मजाक चल रहा है.
जाम से बेहाल स्मार्ट सिटी
दरअस्ल शहर के हीरो हौंडा चौक पर एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. भारी बारिश के चलते वहां बना हुआ अंडरपास धँस गया और जाम लग गया. रात से फंसी हुई गाड़ियों को निकालने की मशक्कत भी धीरे-धीरे रंग ला रही है. फिलहाल धौला कुंआ, दिल्ली-गुड़गांव टोल, इफको चौक और राजीव चौक पर जाम लगभग छुटकारा मिल गया है.
वापिस पटरी पर लौट रहा है गुरुग्राम बीती रात से जाम में फंसी साइबर सिटी गुड़गांव में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कल रात से कई गाडियां पानी भर जाने से फंस गयी थीं और उन फंसी हुई गाड़ियों को देखकर कई चालकों ने उन सड़कों की तरफ जाना बंद कर दिया और शहर के कई हिस्सों में अफरातफरी सा माहौल बन गया था. फिलहाल शहर के माहौल को काबू में कर लिया गया है और अगले कुछ घंटों तक जाम की स्थिति न बनने पाए इसकी कोशिश की...
मोदी सरकार के दो साल में गुड़गांव से स्मार्ट सिटी बने गुरुग्राम में मानसून कहर बनकर बरसा है. जगह-जगह सड़कों पर सिर के ऊपर तक जलभराव है. सड़कों पर पुलिस की नाव के साथ-साथ जनता की कार तैर रही है. जिन सड़कों पर पानी नहीं भरा है वहां ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. किसी के ऑफिस तो किसी के घर जाने की कोशिश या तो तैर रही है या जाम में अटकी पड़ी है. इस बीच सोशल मीडिया पर गुरूग्राम से लाइव हो रही तस्वीरों पर जमकर जमकर मजाक चल रहा है.
जाम से बेहाल स्मार्ट सिटी
दरअस्ल शहर के हीरो हौंडा चौक पर एक फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. भारी बारिश के चलते वहां बना हुआ अंडरपास धँस गया और जाम लग गया. रात से फंसी हुई गाड़ियों को निकालने की मशक्कत भी धीरे-धीरे रंग ला रही है. फिलहाल धौला कुंआ, दिल्ली-गुड़गांव टोल, इफको चौक और राजीव चौक पर जाम लगभग छुटकारा मिल गया है.
वापिस पटरी पर लौट रहा है गुरुग्राम बीती रात से जाम में फंसी साइबर सिटी गुड़गांव में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कल रात से कई गाडियां पानी भर जाने से फंस गयी थीं और उन फंसी हुई गाड़ियों को देखकर कई चालकों ने उन सड़कों की तरफ जाना बंद कर दिया और शहर के कई हिस्सों में अफरातफरी सा माहौल बन गया था. फिलहाल शहर के माहौल को काबू में कर लिया गया है और अगले कुछ घंटों तक जाम की स्थिति न बनने पाए इसकी कोशिश की जा रही है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.