पिछले महीने सोशल मीडिया पर जेसन स्टेथम ने रिवर्स स्पिनिंग किक मारते हुए बोतल का ढक्कन खोलने का एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर 'बॉटल कैप चैलेंज' छाया रहा. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों सहित खेल जगत के सितारों और कई आम नागरिकों ने भी इस चैलेंज को स्वीकारा और अपने वीडियो शेयर किए, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि अब ये चैलेंज पुराना हो गया है पर अब इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कूदने से ऐसा लगता है कि ये चैलेंज एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगा. बता दें कि हर सेलिब्रिटी ने अपने-अपने अंदाज में इस चैलेंज को पूरा किया है.
विराट कोहली ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए एक वीडियो अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से शेयर किया है. इस चैलेंज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि कभी ना करने से बेहतर है देर से करना. इस वीडियो के बैकग्राउंड में चल रही कॉमेंट्री इसे और भी खास बना रही है क्योंकि इसमें किसी और की नहीं, बल्कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की आवाज है, जो उनकी कॉमेंट्री के दिनों की एक पुरानी क्लिप है, जिसे इस वीडियो के साथ मिक्स किया गया है. इस वीडियो में कोहली अपने हाथ में बैट घुमाते हैं और फिर बोतल पर फोकस कर उसे रिवर्स हिट के अंदाज में मारकर उसका कैप खोलते हैं. इस शॉट से बोतल का ढक्कन दूर जाकर गिरता है फिर विराट बोतल को उठाकर उससे पानी की एक घूंट पीते दिख रहे हैं.
विराट से पहले युवराज सिंह, शिखर धवन और जोफ्रा आर्चर जैसे क्रिकेट खिलाडियों ने ये चैलेंज लिया था. हाल कि बात करें तो केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ये चैलेंज लिया जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि खेल की भावना हमेशा रहनी चाहिए. इस वीडियो में वो रिवर्स स्पिनिंग किक से बॉटल की कैप खोलते नजर आ रहे हैं.