यार तूसी बड़े मजाकिया हो...जी नहीं हम ये लाइन आपसे नहीं कह रहे हैं. हम तो बात कर रहे हैं पाकिस्तान की एंकर निदा यासिर की. जो आजकल अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. इनके 35 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने इन्हें पूरी दुनियां में काफी मशहूर कर दिया है. जी नहीं, सबसे बड़ी मजाकिया ये नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक मंत्री हैं. इनकी भी खूब हंसी उड़ाई जा रही है.
चलिए अब बताते हैं कि दोनों ने ऐसा किया क्या है जो हर तरफ इनकी फजीहत हो रही है. वैसे ये वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी हैं. इन्हें देखते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
असल में जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का उद्घाटन करने गए थे. वहां काफी लोग मौजूद थे. भाई अब मंत्री जी आए थे तो वीआईपी सुविधी भी थी. दुकान वाला अलग सीना चौड़ा किए, आंखें तरेड़ रहा थी कि मेरी दुकान का उद्घाटन कोई आम इंसान नहीं बल्कि जाने-माने मंत्री कर रहे हैं. दू-चार फोटो खिचवानें और सेल्फी लेने के लिए लोग तो मौजूद हो ही गए थे. उनको भी तो सोशल मीडिया पर अपना रौब दिखाना था.
मंत्री जी के आने से पहले फोन घूमा कर संदेश तो चारों तरफ फैला ही दिया गया था. इंतजार खत्म हुआ, मंत्री जी आए भी लेकिन ई का...सारे किए कराए पर पानी फिर गया. अब वीडियो देख कर आपको ये जरूर लग सकता है कि उनको कैंची से ज्यादा अपने दांतों पर भरोसा था. इस वीडियो को देखकर अगर कोई यह पूछे कि ये दंतमंजन कौन सा करते हैं तो कोई आश्चर्यचकित बात नहीं होगी.
असल में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के मालिक ने मंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए रिबन लगा रखा था. अब उद्घाटन था तो रिबन तो लगेगा ही, भई हर जगह लगता है. जैसे ही मंत्री जी आए सभी चौकन्ना होकर उनके आस-पास खड़े हो गए.
फोटो में मंत्री के साथ चेहरा भी तो दिखना चाहिए. बकायदा एक एक व्यक्ति प्लेट में कैंची लेकर मंत्री जी के पास पहुंचा. मंत्री जी ने कैंची तो उठाई लेकिन ये क्या उस कैंची से तो रिबन कट ही नहीं पाया. भई अब तो बात मंत्री जी के इज्जत पर बन आई. मंत्री...
यार तूसी बड़े मजाकिया हो...जी नहीं हम ये लाइन आपसे नहीं कह रहे हैं. हम तो बात कर रहे हैं पाकिस्तान की एंकर निदा यासिर की. जो आजकल अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं. इनके 35 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने इन्हें पूरी दुनियां में काफी मशहूर कर दिया है. जी नहीं, सबसे बड़ी मजाकिया ये नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक मंत्री हैं. इनकी भी खूब हंसी उड़ाई जा रही है.
चलिए अब बताते हैं कि दोनों ने ऐसा किया क्या है जो हर तरफ इनकी फजीहत हो रही है. वैसे ये वीडियो आपको हंसाने के लिए काफी हैं. इन्हें देखते ही आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
असल में जेल मंत्री फैयाज उल हसन चौहान लाहौर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का उद्घाटन करने गए थे. वहां काफी लोग मौजूद थे. भाई अब मंत्री जी आए थे तो वीआईपी सुविधी भी थी. दुकान वाला अलग सीना चौड़ा किए, आंखें तरेड़ रहा थी कि मेरी दुकान का उद्घाटन कोई आम इंसान नहीं बल्कि जाने-माने मंत्री कर रहे हैं. दू-चार फोटो खिचवानें और सेल्फी लेने के लिए लोग तो मौजूद हो ही गए थे. उनको भी तो सोशल मीडिया पर अपना रौब दिखाना था.
मंत्री जी के आने से पहले फोन घूमा कर संदेश तो चारों तरफ फैला ही दिया गया था. इंतजार खत्म हुआ, मंत्री जी आए भी लेकिन ई का...सारे किए कराए पर पानी फिर गया. अब वीडियो देख कर आपको ये जरूर लग सकता है कि उनको कैंची से ज्यादा अपने दांतों पर भरोसा था. इस वीडियो को देखकर अगर कोई यह पूछे कि ये दंतमंजन कौन सा करते हैं तो कोई आश्चर्यचकित बात नहीं होगी.
असल में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के मालिक ने मंत्री से उद्घाटन करवाने के लिए रिबन लगा रखा था. अब उद्घाटन था तो रिबन तो लगेगा ही, भई हर जगह लगता है. जैसे ही मंत्री जी आए सभी चौकन्ना होकर उनके आस-पास खड़े हो गए.
फोटो में मंत्री के साथ चेहरा भी तो दिखना चाहिए. बकायदा एक एक व्यक्ति प्लेट में कैंची लेकर मंत्री जी के पास पहुंचा. मंत्री जी ने कैंची तो उठाई लेकिन ये क्या उस कैंची से तो रिबन कट ही नहीं पाया. भई अब तो बात मंत्री जी के इज्जत पर बन आई. मंत्री फैयाज उल हसन ने न आव देखा ना ताव और अपने दांतों से ही रिबन काट दिए.
उनको दांतों से फीता काटते देख हमारी हंसी तो नहीं रूकी. यहां तक की उनके आस-पास मौजूद खुद ही हंसने लगे. उन्होंने बड़े ताव से फीता दांत से काटा और इशारों में यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि ये देखो इसमें इतनी बड़ी बात क्या थी.
दूसरी तरफ फॉर्मूला वन कार को लेकर नासमझी दिखाने वाली एंकर निदा यासिर शायद रिसर्च करना भूल गईं या ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गईं. जी नहीं हम यह कहीं से भी नहीं कहना चाह रहे कि किसी भी इंसान को हर विषय के बारे में पूरी जानकारी होती है, लेकिन इंटरव्यू लेने से पहले थोड़ा- बहुत होमवर्क तो आम रिपोर्टर भी कर लेते हैं.
इस वीडियो में निदा सामने बैठे शख्स से कहती दिख रही हैं कि आपने एक सीट वाली कार से शुरुआत की थी. वे दोबारा कहती हैं, मतलब ये फॉर्मूला कार है. आपने कब बनाई…
इस तरह दोनों वीडियो लोगों का मनोरंजन कर रही हैं...अब इतने फनी लोगों को देखकर हंसी तो छूट ही जाएगी...दांत से फीता कौन काटता है यार?
खुदा करे उनके दांत सलामत हो...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.