सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी चीज कितनी जल्दी वायरल हो जाती है, ये शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके बहुत से फायदे तो हैं लेकिन बहुत से नुकसान भी हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए झूठ को लोग सच समझकर बिना सोचे-समझे शेयर करने लगते हैं और जब सच्चाई सामने आती है तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अगर किसी वायरल झूठ को कई सिलेब्रिटी सच समझकर शेयर कर दे तो क्या हो? ऐसा ही कुछ हुआ स्नूकर और बिलियर्ड्स के वर्ल्ड चैंपियन भारत के पंकज आडवाणी के नाम, जिन्होंने पीएम मोदी के नाम पर वायरल हुए एक झूठे संदेश को शेयर कर दिया. फिर क्या था, जैसे ही लोगों को पता चला कि ये मैसेज झूठा है उन्होंने आडवाणी का जमकर मजाक उड़ाया. आइए जानें आखिर क्यों उड़ा पंकज आडवाणी का मजाक?
मोदी के बारे में ट्वीट कर क्यों फंसे पंकज आडवाणी?
दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि यूनेस्को द्वारा पीएम मोदी को बेस्ट पीएम घोषित किया गया है. ये मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया.
स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी मोदी को 'बेस्ट पीएम' बताकर फंस गए! |
लेकिन हकीकत में यूनेस्को ने ऐसा कुछ नहीं किया है और ये मैसेज फर्जी है. लेकिन इस मैसेज की सच्चाई जाने बगैर भारत के स्टार बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने इस मैसेज के आधार पर पीएम मोदी को यूनेस्को द्वारा दुनिया का बेस्ट पीएम घोषित किए जाने की बधाई दी देते हुए ट्वीट किया था.