भारत में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) पिछले कुछ दिनों से काफी धमाल मचा रही है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते हुए दिखाई दे रही है कि... ये हमारी कार है... ये हम हैं... और ये हमारी पॉरी हो री है (Pawri Hori Hai) यानी पार्टी हो रही है. इस लाइन में इतना कुछ खास तो नहीं है लेकिन जब इस वीडियो पर भारत के यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने म्यूजिक डाला तो इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कमाल कर डाला.
हम उसी यशराज मुखाटे की बात कर रहे हैं जिनका बनाया एक वीडियो... रसोड़े में कौन था... काफी वायरल हुआ था. अब इनका इस पाकिस्तानी लड़की वाला वीडियो भी काफी छाया हुआ है और सिर्फ 2 दिनों में 8 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं. कमाल तो तब हो गया जब लोग भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी मीम्स बनाने लगे और शेयर करने लगे. इतना ही नहीं लोग हंसी मजाक तो कर ही रहे हैं साथ ही इस वीडियो के जरिए सोशल ईश्यूज को भी हाइलाइट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #pawrihorahihai ट्रेंड करने लगा.
जब इस लड़की के बारे में हमनें सर्च किया तो पता चला कि यह पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली है. इसका नाम दनानीर (Dananeer) है. एक इंटरव्यू के दौरान लड़की ने बताया कि वह एक कॉन्टेंट क्रिएटर है. उन्होंने ये भी कहा कि वह इस तरह के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं, लेकिन जो इस वीडियो ने कमाल किया वो किसी और वीडियो ने नहीं किया.
दनानीर का ये भी कहना है कि मुझे खुशी है कि इस वीडियो के जरिए दो सरहदों के लोग जुड़ रहे हैं और खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को वायरल हो ने के बाद दनानीर ने और भी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाले हैं जो...
भारत में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) पिछले कुछ दिनों से काफी धमाल मचा रही है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते हुए दिखाई दे रही है कि... ये हमारी कार है... ये हम हैं... और ये हमारी पॉरी हो री है (Pawri Hori Hai) यानी पार्टी हो रही है. इस लाइन में इतना कुछ खास तो नहीं है लेकिन जब इस वीडियो पर भारत के यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) ने म्यूजिक डाला तो इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर कमाल कर डाला.
हम उसी यशराज मुखाटे की बात कर रहे हैं जिनका बनाया एक वीडियो... रसोड़े में कौन था... काफी वायरल हुआ था. अब इनका इस पाकिस्तानी लड़की वाला वीडियो भी काफी छाया हुआ है और सिर्फ 2 दिनों में 8 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं. कमाल तो तब हो गया जब लोग भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी मीम्स बनाने लगे और शेयर करने लगे. इतना ही नहीं लोग हंसी मजाक तो कर ही रहे हैं साथ ही इस वीडियो के जरिए सोशल ईश्यूज को भी हाइलाइट कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #pawrihorahihai ट्रेंड करने लगा.
जब इस लड़की के बारे में हमनें सर्च किया तो पता चला कि यह पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली है. इसका नाम दनानीर (Dananeer) है. एक इंटरव्यू के दौरान लड़की ने बताया कि वह एक कॉन्टेंट क्रिएटर है. उन्होंने ये भी कहा कि वह इस तरह के और भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं, लेकिन जो इस वीडियो ने कमाल किया वो किसी और वीडियो ने नहीं किया.
दनानीर का ये भी कहना है कि मुझे खुशी है कि इस वीडियो के जरिए दो सरहदों के लोग जुड़ रहे हैं और खुश हो रहे हैं. इस वीडियो को वायरल हो ने के बाद दनानीर ने और भी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाले हैं जो काफी पसंद किए जा रहे हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो एक वीडियो ने पाकिस्तान की दनानीर को रातों रात स्टार बना दिया. इस वीडियो को सुनने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.