वो बच्ची हाल ही में इस दुनिया में आई, लेकिन जन्म लेने के एक महीना पहले ही उसके पिता को दुनिया छोड़कर जाना पड़ा. लेकिन अपने पिता की बेहद खास चीजों के साथ बेटी का फोटोशूट किया गया, जो बेहद भावुक कर देने वाला है.
बच्ची के पिता को मोटरसाइकिल चलाने का बेहद शौक था इसलिए मां कैथरीन चाहती थीं कि फोटोशूट में पिता की इन खास चीजों का भी इस्तेमाल किया जाए. फोटोग्राफर किम स्टोन ने बेबी उब्रे को पिता के हेल्मेट और दस्तानों के साथ इस तरह फिल्माया, जैसे कि उसके पिता ने बच्ची को हाथों में थामा हुआ हो.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ये तस्वीर |
ये फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी ही थी जिसकी वजह से इस तस्वीर को देखकर जरा भी नहीं लगता कि इसमें बच्ची के पिता मौजूद नहीं हैं. बल्कि पिता के हाथों में सोती हुई बच्ची की मुस्कुराहट ये बता रही है कि वो वहां कितना सुकून से है. पिता के स्नेह से सजी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें- देखिए, एक साथ जन्मे 5 बच्चों को पहला फोटो एलबम
पिता की खास चीजों के साथ बेबी उब्रे की और भी बहुत सी तस्वीरें ली गईं, जिसके साथ वो आंखें बंद कर मुस्कुराती दिख रही है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ये तस्वीर |
ये फोटोग्राफर की क्रिएटिविटी ही थी जिसकी वजह से इस तस्वीर को देखकर जरा भी नहीं लगता कि इसमें बच्ची के पिता मौजूद नहीं हैं. बल्कि पिता के हाथों में सोती हुई बच्ची की मुस्कुराहट ये बता रही है कि वो वहां कितना सुकून से है. पिता के स्नेह से सजी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें- देखिए, एक साथ जन्मे 5 बच्चों को पहला फोटो एलबम
पिता की खास चीजों के साथ बेबी उब्रे की और भी बहुत सी तस्वीरें ली गईं, जिसके साथ वो आंखें बंद कर मुस्कुराती दिख रही है.
फोटोग्राफर किम स्टोन ने दिया बच्ची को अनोखा तोहफा |
बेबी उब्रे के जन्म के एक महीना पहले ही पिता हेक्टर का हत्या कर दी गई थी. मां कैथरीन और हैक्टर शादी करने वाले थे.
ये भी पढ़ें- मां ने बेटे को बनाया हैरी पॉटर, अौर तस्वीरें हो गईं वायरल
25 साल के हेक्टर और कैथरीन जल्द ही शादी करने वाले थे |
लेकिन अब कैथरीन अपनी बच्ची के साथ अकेली हैं. अब इस बच्ची के पालन पोषण के लिए GoFundMe पेज पर लोगों से मदद की उम्मीद की जा रही है. हैक्टर भले ही बेबी उब्रे को अपनी गोद में नहीं ले सके हों, लेकिन इस फोटोग्राफर ने अपनी समझ से उस खास पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.