केन्द्रीय एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की रविवार रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर तू-तू मैं-मैं हो गई. दोनों के बीच इस नोक-झोंक की शुरुआत प्रियंका चतुर्वेदी के एक पोस्ट से हुई जहां वह दावा कर रही हैं कि एक टेलीवीजन डिबेट के दौरान एक बीजेपी प्रवक्ता ने ट्विटर के जरिए उन्हें निर्भया की तरह बलात्कार और कत्ल किए जाने की धमकी दी.
प्रियंका के इस ट्वीट पर एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड बीजेपी स्पोक्सपर्सन शेफाली वैद्या ने जवाब में कहा कि जब किसी कांग्रेसी नेता के साथ कुछ होता है तो उसे महिलाओं के सम्मान का मुद्दा बना दिया जाता है वहीं कांग्रेस स्मृति ईरानी पर हलमे को जायज मानती है.
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) May 23, 2016
स्मृति ईरानी और प्रियंका चतुर्वेदी |
इसके जवाब में प्रियंका ने वैद्या को लताड़ते हुए कहा कि यह एक सीरियस मामला है. प्रियंका ने कहा कि जब स्मृति इरानी को मौत की धमकी मिलती है तो उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दे दी जाती है जबकि वह ट्विटर पर मिली बलात्कार और कत्ल की गंभीर धमकी की जांच कराने में भी सफल नहीं हो पा रही हैं.