पांच राज्यों (एक केंद्र शासित) के विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में असम में बीजेपी को स्पस्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. पुद्दुचेरी में भी एनडीए आगे है. हालांकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी, टीएमसी को सत्ता में वापस करने से रोकने में नाकामयाब दिख रही हैं. केरल में भी लेफ्ट मोर्चा रुझानों में वापसी करता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव के मौजूदा ट्रेंड का असर सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है. तमिलनाडु को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस और उसके गठबंधन की हालत सभी राज्यों में बहुत खराब है. तमिलनाडु में कांग्रेस, डीएमके की सहयोगी है.
अगर विधानसभा चुनावों के ट्रेंड की बात की जाए तो सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर है. पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और शुभेंदु अधिकारी से जुड़े हैशटैग टॉप ट्रेंड में है. मौजूदा रुझानों में बंगाल में बीजेपी के पीछे होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मजाक उड़ाया जा तरह है. लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी बावजूद वो बंगाल में ममता बनर्जी का कुछ नहीं कर पाई. कुछ लोगों ने भाजपा की इस हालत के पीछे कोरोना के मौजूदा हालात, किसान आंदोलन, बेरोजगारी, महंगाई आदि के मसले पर पीएम मोदी की नाकामयाबी मानी.
भाजपा पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा- नफरत को हर दिन हर जगह कामयाबी नहीं मिलती है. नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों को मिली ये हार बहुत वाजिब है. खेल ख़त्म हुआ. अब अगले पांच साल तक बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खेला होगा. ममता बनर्जी की तारीफ़ करते हुए एक दूसरे यूजर ने लिखा- मदर ऑफ़ बंगाल तीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने जा रही हैं. खेल ख़त्म हुआ. हम वापस आ रहे हैं.
#KhelaHobe #TMC200Par #MamataBanerjee
एक यूजर ने प्रशांत किशोर के पुराने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- हां प्रशांत किशोर यह मेरी याददाश्त में सुरक्षित था.