बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है, कैटरीना 33 साल की हो गई हैं. जन्मदिन के मौके पर कैटरीना ने अपने चाहने वालों को एक तोहफा दिया है. तोहफा ये है कि अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली ये एक्ट्रेस फेसबुक पर एक्टिव हो गई हैं.
अपने जन्मदिन पर दिया अपने फैंस को तोहफा |
जन्मदिन से पिछली रात उन्होंने अपना फेसबुक एकाउंट बनाया और उसमें अपनी प्रोफाइल पिक अपलोड की. कटरीना के फेसबुक पर आते ही उनके पेज पर लाइक्स की झड़ी लग गई. एक दिन भी नहीं बीता और उनके पेज को करीब 39 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
फेसबुक पर कैटरीना की पहली तस्वीर |
अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने फेसबुक की दुनिया में एक वीडियो के साथ कदम रखा है. वीडियो की शुरुआत उनके कदमों से ही होती है, और चलते हुए वो एक खूबसूरत जगह पहुंचती हैं, उनके बैगग्राउंड में समुद्र दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को अभी तक 6.48 लाख बार देखा जा चुका है.
कटरीना के फैंस उनके जन्मदिन पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं. और उन्हें फेसबुक पर देखकर अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे हैं. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहना कटरीना की अपनी पसंद थी, लेकिन शायद अब उन्हें भी सोशल होने की अहमियत पता चल गई है, तभी तो बॉलीवुड में एक दशक बिताने बाद वो किसी सोशल प्लैटफॉर्म पर दिखाई दी...
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है, कैटरीना 33 साल की हो गई हैं. जन्मदिन के मौके पर कैटरीना ने अपने चाहने वालों को एक तोहफा दिया है. तोहफा ये है कि अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली ये एक्ट्रेस फेसबुक पर एक्टिव हो गई हैं.
अपने जन्मदिन पर दिया अपने फैंस को तोहफा |
जन्मदिन से पिछली रात उन्होंने अपना फेसबुक एकाउंट बनाया और उसमें अपनी प्रोफाइल पिक अपलोड की. कटरीना के फेसबुक पर आते ही उनके पेज पर लाइक्स की झड़ी लग गई. एक दिन भी नहीं बीता और उनके पेज को करीब 39 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
फेसबुक पर कैटरीना की पहली तस्वीर |
अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने फेसबुक की दुनिया में एक वीडियो के साथ कदम रखा है. वीडियो की शुरुआत उनके कदमों से ही होती है, और चलते हुए वो एक खूबसूरत जगह पहुंचती हैं, उनके बैगग्राउंड में समुद्र दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को अभी तक 6.48 लाख बार देखा जा चुका है.
कटरीना के फैंस उनके जन्मदिन पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं. और उन्हें फेसबुक पर देखकर अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे हैं. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहना कटरीना की अपनी पसंद थी, लेकिन शायद अब उन्हें भी सोशल होने की अहमियत पता चल गई है, तभी तो बॉलीवुड में एक दशक बिताने बाद वो किसी सोशल प्लैटफॉर्म पर दिखाई दी हैं.
ये सितारे अब तक सोशल मीडिया से दूर हैं- बॉलीवुड के कई फेसबुक या ट्विटर पर एक्टिव हैं, लेकिन बहुत से सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी को अभी तक सोशल मीडिया से दूर रखा है. इनमें से कुछ हैं-
सैफ अली खान-करीना कपूर
सेलिब्रिटी कपल सैफ और करीना दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को सबके सामने नहीं लाना चाहते. इतनी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी दोनों ने ही खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा हुआ है. |
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी भी खुद को सोशल मीडिया से दूर रखती हैं. उनका मानना है कि इंटरनेट की दुनिया में वो खुद को असहज महसूस करती हैं. |
कंगना रनाउत
ये तो बॉलीवुड की क्वीन हैं, इतने फैंस हैं कंगना के फिर भी इन्हें कभी नहीं लगा कि इन्हों फेसबुक या ट्विटर पर होना चाहिए. अपने फोन पर भी वो बेसिक एप्लीकेशन ही इस्तेमाल करती हैं. |
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर का मानना है कि सोशल साइट्स पर बहुत नकारात्मकता होती है, इसीलिए उन्हें कभी नहीं लगा कि उन्हें सोशल मीडिया पर आना चाहिए. |
एश्वर्या राय
अमिताभ बच्चन भले ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हों, लेकिन बहू एश्वर्या को ये ऑनलाइन दुनिया जरा भी नहीं भाती. वो इससे दूर ही रहती हैं. |
विद्या बालन
विद्या बालन के नाम से कई सारे फेक एकाउंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन विद्या असल में सोशल मीडिया को पसंद ही नहीं करतीं. उनका कहना है कि वो एकाउंट अपडेट और स्टेटस शेयर करने के बजाए अपने परिवार को समय देना ज्यादा पसंद करती हैं. |
काजोल
काजोल के भी लाखों फैंस हैं लेकिन वो कभी सोशल मीडिया पर नहीं आईं. वो भी अपना जिंदगी को निजी रखने में ही यकीन रखती हैं. |
इमरान खान
किसी जमाने में इमरान ट्विटर पर एक्टिव थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना एकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया. उनका मनना था कि अपने फैंस से जुड़ने के लिए ट्विटर सटीक जगह नहीं है. ऐसे प्लेटफॉर्म से लोगों की निजता को खतरा होता है. |
अपनी जिंदगी को निजी रखना हर किसी का अपना फैसला और अधिकार है. ये सितारे नहीं चाहते तो ये उनकी मर्जी, लेकिन फैंस अपने फेवरेट सितारों के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं, उनकी जिन्दगी से जुड़ी हर बात जल्द से जल्द जानने के लिए वो उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. सितारों को भी खुद को बनाए रखने के लिए अपने फॉलोअर्स और सपोर्टर्स की जरूरत होती है. आखिर उनके चर्चे सिर्फ सिल्वर स्क्रीन की बदौलत नहीं बल्कि सोशल मीडिया की स्क्रीन से भी होते हैं. और सबसे बड़ी बात, कीमत बनाए रखने के लिए पब्लिसिटी बेहद जरूरी है और सोशल मीडिया तो ये पब्लिसिटी फ्री में देता है.
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.