ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन (E) का हिस्सा रहेगा या नहीं, इसे बारे में वहां की जनता ने अपनी राय साफ कर दी है. E छोड़ने के पक्ष में 51.9 फीसदी तक जबकि उसके साथ रहने के पक्ष में 48.1 फीसदी लोगों ने वोट दिया. नतीजों के सामने आने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी इस्तीफे की घोषण कर दी है और कहा है कि अक्टूबर से पहले वे अपना पद छोड़ देंगे.
सोशल मीडिया पर भी ब्रेक्जिट को लेकर खूब बातें हुई. कहीं गंभीर लहजे में तो कहीं बेहद मजेदार और चुटीले अंदाज में. आप भी देखिए...सोशल मीडिया ने ब्रेक्जिट रायशुमारी पर कैसे ली चुटकी...
Pakistan's contribution to Brexit vote #thisclip #Brexit #Eref #Leave pic.twitter.com/dZyx8NMjIE
— Faseeh Mangi (@FaseehMangi) June 24, 2016