दुनिया में दो तरह के लोग हैं. एक वो जो बल में यकीन रखते हैं. दूसरे वो जिनका मानना है कि बुद्धि के दम पर बड़े से बड़े मसलों को सुलझाया जा सकता है. ये लोग हाथ पैर नहीं, दिमाग चलाते हैं. प्रायः ये ऐसी बातें कह देते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाती हैं. सवाल होगा कैसे? जवाब के लिए सुनील गावस्कर का रुख कीजिये. गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच की कॉमेंट्री कर रहे थे. ऑन एयर ही उन्होंने बातों बातों में ब्रिटिश कॉमेंटेटर एलन विलकिंस से ऐसा बहुत कुछ कह दिया है जिसे सुनकर पूरे देश को बल्लियों उछलना चाहिए.
हुआ कुछ यूं है कि गावस्कर ने ब्रिटिश कॉमेंटेटरएलन विलकिंस से कोहिनूर हीरा वापस भारत को लौटाने की अपील कर डाली. गावस्कर का ये मांग करना भर था जैसा कि वायरल वीडियो में सुनाई पड़ रहा है इस अपील ने विलकिंस को भी भौचक्का कर दिया.
असल में जिस वक़्त RR बैटिंग कर रही थी उस वक्त मुंबई के मरीन ड्राइव का नज़ारा स्क्रीन पर दिखाया गया. मरीन ड्राइव को लेकर दिलचस्प तथ्य ये भी है कि इसे क्वीन्स नेकलेस भी कहा जाता है. रात में जब यहां लाइट जलती है तो ये किसी 'डायमंड' की तरह चमकता है. सामने ब्रिटिश कॉमेंटेटर थे और यूं भी गावस्कर को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है उन्होंने भी मौका नहीं गंवाया.
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, क्वीन्स नेकलेस विल्किन्स. हम अभी भी कोहिनूर हीरे का इंतज़ार कर रहे हैं.’ इसके बाद एलेन विल्किन्स से सुनील ने ये भी कहा कि अगर आपका ब्रिटिश सरकार में कोई जुगाड़ है, तो उनसे कहिए कि हमारा कोहिनूर हीरा हमें लौटा दें.