अगर किसी चीज को आजकल पलक झपकते ही पूरी दुनिया की नजर में लाना हो तो सोशल मीडिया से बेहतर शायद ही कोई माध्यम हो. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीज पूरी दुनिया में छा जाती है. लेकिन कई बार वायरल चीजें बेहद झूठी और गलत जानकारियां फैलाती हैं. अब जरा सोचिए अगर ये झूठी वायरल बातें किसी हमले/आतंकी हमले से जुड़ी हों तो कितनी खतरनाक और चिंताजनक हो जाती हैं.
अब शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग मॉल में हुए हमले को ही लीजिए. शुक्रवार शाम म्यूनिख के एक शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई भीषण गोलाबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इस हमले से जुड़ी कुछ फर्जी तस्वीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. घायलों से लेकर हमलावर की फर्जी तस्वीरें तक जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं. बजफीड की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूनिख हमलों से जुड़ी कुछ फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. आइए आपको बताएं इस म्युनिख हमले से जुड़ी उन फर्जी तस्वीरों के बारे में जो वायरल हो रही हैं, इन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
पढ़ें: अब आतंक के लिए सिर्फ "ट्रक" ही काफी है
1. इस तस्वीर को लोग म्यूनिख में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हुए लोगों की तस्वीरें बताकर शेयर कर रहे हैं.
ये... अगर किसी चीज को आजकल पलक झपकते ही पूरी दुनिया की नजर में लाना हो तो सोशल मीडिया से बेहतर शायद ही कोई माध्यम हो. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली चीज पूरी दुनिया में छा जाती है. लेकिन कई बार वायरल चीजें बेहद झूठी और गलत जानकारियां फैलाती हैं. अब जरा सोचिए अगर ये झूठी वायरल बातें किसी हमले/आतंकी हमले से जुड़ी हों तो कितनी खतरनाक और चिंताजनक हो जाती हैं. अब शुक्रवार को जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग मॉल में हुए हमले को ही लीजिए. शुक्रवार शाम म्यूनिख के एक शॉपिंग मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई भीषण गोलाबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले से जुड़ी कुछ फर्जी तस्वीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. घायलों से लेकर हमलावर की फर्जी तस्वीरें तक जमकर सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं. बजफीड की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूनिख हमलों से जुड़ी कुछ फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. आइए आपको बताएं इस म्युनिख हमले से जुड़ी उन फर्जी तस्वीरों के बारे में जो वायरल हो रही हैं, इन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. पढ़ें: अब आतंक के लिए सिर्फ "ट्रक" ही काफी है 1. इस तस्वीर को लोग म्यूनिख में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हुए लोगों की तस्वीरें बताकर शेयर कर रहे हैं.
जबकि ये तस्वीर 2015 में साउथ अफ्रीका के एक शॉपिंग मॉल में हुई डकैती की घटना के दौरान हुई गोलाबारी की है, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी.
2. म्यूनिख हमले से जुड़ी दूसरी फर्जी तस्वीर तो और भी ज्यादा डरावनी है क्योंकि इसमें तो हमलावर की गलत पहचान वाली तस्वीर शेयर की जा रही है. कुछ लोग सैमुअल हाइडबर्ग नामक शख्स की तस्वीर शेयर करके उसे ही म्यूनिख शॉपिंग मॉल का हमलावर बता रहे हैं. पढ़ें: नीस हमले की ये वायरल तस्वीर याद दिलाती है मासूमों के साथ हुई नाइंसाफी!
लेकिन जिस शख्स को हमलावर बताकर उसकी तस्वीर शेयर की जा रही है, दरअसल उसकी हकीकत तो कुछ और ही है. यह शख्श एक अमेरिकन कॉमेडियन है जिनका नाम है सैम हाइड. हैरानी की बात ये है कि जब भी कहीं भीड़ पर गोलीबारी की घटना होती है तो ट्विटर पर सैम हाइड की तस्वीर को ट्रॉल करने का सिलसिला चल पड़ता है. इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित सैन बर्नाडिनो में हुई मास शूटिंग की घटना के दौरान भी सैम हाइड की तस्वीर को शूटर बताकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था. पढ़ें: नीस अटैक के दिल दहला देने वाले ये चार वीडियो
इतना ही नहीं पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका के ओरेगोन के एक स्कूल में हुई गोलाबीरी की घटना के बाद भी सैम हाइड की तस्वीर को ही दोषी की तस्वीर के तौर पर खूब शेयर किया गया था.
म्यूनिख हमले के बाद लोगों ने मीडिया को नहीं बख्शा और सैम हाइड की तस्वीरों को हमलावर की फर्जी तस्वीर बताकर बेवकूफ बनाने की कोशिश की.
3. म्यूनिख हमले के बाद जमीन पर लेटे लोगों की एक तस्वीर को इस हमले से बचने की कोशिशों वाली तस्वीर बताकर शेयर किया गया जबकि इस असलियत में ये तस्वीर इंग्लैंड के मैनेचेस्टर की एक पुलिस ट्रेनिंग की है.
4. एक तस्वीर को म्यूनिख हमलावर की हवाई जहाज से ली गई तस्वीर के तौर पर शेयर किया गया. लेकिन इस तस्वीर को जूम करके देखने पर पचा चलता है कि ये भी अमेरिकन कॉमेडियन सैम हाइड की तस्वीर ही है.
5.घटनास्थल पर टेक्नीशियंस की इस तस्वीर को भी म्युनिख हमले के जुड़े ट्वीट्स के साथ शेयर किया गया
जबकि ये तस्वीर मई में म्यूनिख में एक शख्स द्वारा चाकू से किए गए हमले में एक आदमी की हत्या और तीन अन्य को घायल किए जाने के बाद की है.
इसलिए अगर आप भी बिना सोचे-समझे ये तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, इंटरनेट की दुनिया पर सबकुछ सच ही नहीं होता है! इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |