इंटरनेश्नल टाइगर डे पर बॉलीवुड के ऑफिशियल टाइगर यानि टाइगर श्रॉफ की बात करना तो बनता है. अाखिर टाइगर डे पर टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया का सारा ध्यान अपनी तरफ जो खींच लिया है.
मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में जब टाइगर श्रॉफ से पूछा गया कि क्या आपको कभी अपने नाम की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी? तो उन्होंने बड़े ही गर्व से कहा कि 'मेरे स्कूल में कोई दूसरा टाइगर नहीं था, सबको मेरा नाम बहुत कूल लगता था. मैं चाहता हूं कि मैं अपने करियर को उसी ऊंचाई पर ले जाऊं जहां बाकी टाइगर, जैसे गोल्फर टाइगर वुड्स और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी थे. मुझे ये नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मैं लोगों को काटता और खरोंचता था'.
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ ये "हाउसवाइफ टाइप" लड़कियां क्या होती हैं?
अपने नाम की वजह से कभी शर्मिंदा नहीं हुए टाइगर |
अब टाइगर ने तो ये इसलिए कहा क्योंकि वो खुद को टाइगर की तरह ही समझते हैं. लेकिन लोगों की मानें तो काटने और खरोंचने वाला सिर्फ एक ही जानवर तो है नहीं. तो होना क्या था, सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्राइगर के प्रति अपने दिल की बातें रखना शुरू कर दीं. टाइगर भले ही अपने जीवन में अपने नाम की वजह से शर्मिंदा न हुए हों, लेकिन अपने इस शानदार जवाब के लिए जो रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर आए, उन्हें देखकर टाइगर जरूर शर्मिंदा हुए होंगे.