अरविंद केजरीवाल और कपिल मिश्रा का किस्सा अब तक तो आपने सुन ही लिया होगा. कम से कम आम आदमी पार्टी के कर्ता-धर्ता केजरी जी महाराज पर इससे पहले ऐसा कोई आरोप नहीं लगा है. लेकिन अब आप के आस्तित्व पर सवाल खड़े हो गए हैं और अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक करियर के ताबूत पर कील ठोक दी गई है. कम से कम अभी के हालात में तो ऐसा ही प्रतीत होता है.
अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाले नेताओं में से एक हैंअरविंद केजरीवाल उन गिने चुने नेताओं में से एक हैं जिन्हें ट्विटर पर भयंकर ट्रोल किया जाता है. नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के बाद एक वही तो हैं जो इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, गाहे बगाहे कुछ और नेता आ जाते हैं इस लिस्ट में लेकिन जो जगह केजरीवाल की बनी हुई है वो तो है ही. अब इस मुद्दे पर भी ट्विटर रिएक्शन की भरमार लग गई है. तो चलिए देखते हैं केजरीवाल के मामले में क्या कह रही है जनता...
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.