अभी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत शेयर हुआ था जिसमें एक विदेशी को ऑटो चलाते हुए दिखाया गया था. वो पूछता है कि 'कहां जाना है तेरे को.. दो सौ रुपए लगेंगे.' भारतीय ऑटोवालों जैसे एटिट्यूड में एक विदेशी का हिंदी बोलना लोगों को इतना पसंद आया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑटोवाला तो ऑटो लेकर फुर्र हो गया लेकिन लोग इस ऑटो वाले की अदाओं के कायल हो गए.
बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करने का सपना |
असल में स्वीडन के रहने वाले 25 और 26 साल के जोआन बर्तोली और हैंपस बर्गबिस्ट बिजनेस ग्रेजुएट्स हैं, लेकिन बॉलीवुड के प्रति प्यार और एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई खेंच लाया. वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सपना लेकर 10 महीने पहले ही मुंबई आए और बॉलीवुड में काम ढ़ूंढने लगे.
फिल्मों और सीरियल में काम मिल रहा है |
टीवी सीरियल, विज्ञापन या फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. अपने दोस्त और रूममेट प्रताप के साथ मिलकर इन्होंने छोट-छोटे वीडियो बनाने की सोची. 10 मिनट के लिए ऑटो उधार लेकर ये छोटी सा वीडियो शेयर किया. दो ही दिनों में इस वीडियो पर 1.71 लाख लाइक्स आ गए.
लोगों के इतने अच्छे रिस्पॉन्स को देखकर इन दोनों ने कई वीडियो बनाए हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनके फेसबुक पेज '2 Foreigners in Bollywood' पर...
अभी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत शेयर हुआ था जिसमें एक विदेशी को ऑटो चलाते हुए दिखाया गया था. वो पूछता है कि 'कहां जाना है तेरे को.. दो सौ रुपए लगेंगे.' भारतीय ऑटोवालों जैसे एटिट्यूड में एक विदेशी का हिंदी बोलना लोगों को इतना पसंद आया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऑटोवाला तो ऑटो लेकर फुर्र हो गया लेकिन लोग इस ऑटो वाले की अदाओं के कायल हो गए.
बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग करने का सपना |
असल में स्वीडन के रहने वाले 25 और 26 साल के जोआन बर्तोली और हैंपस बर्गबिस्ट बिजनेस ग्रेजुएट्स हैं, लेकिन बॉलीवुड के प्रति प्यार और एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई खेंच लाया. वो बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का सपना लेकर 10 महीने पहले ही मुंबई आए और बॉलीवुड में काम ढ़ूंढने लगे.
फिल्मों और सीरियल में काम मिल रहा है |
टीवी सीरियल, विज्ञापन या फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. अपने दोस्त और रूममेट प्रताप के साथ मिलकर इन्होंने छोट-छोटे वीडियो बनाने की सोची. 10 मिनट के लिए ऑटो उधार लेकर ये छोटी सा वीडियो शेयर किया. दो ही दिनों में इस वीडियो पर 1.71 लाख लाइक्स आ गए.
लोगों के इतने अच्छे रिस्पॉन्स को देखकर इन दोनों ने कई वीडियो बनाए हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनके फेसबुक पेज '2 Foreigners in Bollywood' पर करीब 90 हजार फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर करीब 32 हजार फॉलोअर्स हैं.
10 महीने पहले ही मुंबई आए |
इन दोनों का कहना है कि बॉलिवुड में इनका अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा है. उतार-चढ़ाव तो चलते रहते हैं. लेकिन हमने हर वक्त का आनंद लिया है. एक रोल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है, उसमें चुने जाने के लिए ऑडिशन, लोगों से मिलना जुलना पड़ता है. हम यहां फुल टाइम काम करके अपने सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत के रंग में रंग गए हैं दोनों |
देखिए इनके मजेदार वीडियो-
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.