चेन्नई एक बार फिर खतरे में है. वरदा चक्रवात ने शहर पर दस्तक दे दी है. वरदा के चेन्नई तक पहुंचते ही हवाएं 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेंगी ये पेड़ों को जड़ से उखाड़ने के लिए काफी हैं. 4600 लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों से दूर कर भेज दिया गया है.
वरदा की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि NDRF से लेकर आर्मी तक सबको अलर्ट कर दिया गया है. चेन्नई, कांचीपुरम, थिरूवैल्लूर और वील्लूपुरम हाईअलर्ट पर हैं. लोगों को इस तूफान के खतरे को लेकर आगाह करा दिया गया था. ऐसे में लोग घरों में ही रहे और वहीं से इस तूफान के खौफनाक रूप को कैमरों में कैद किया और ट्विटर पर शेयर किया.
#cyclonevardah Heavy rain and wind all over chennai . #be cautious pic.twitter.com/0zHsG7OEWP
— Atif Adam (@ATIFADAMKM) December 12, 2016
क्या है हालत-
- लोकल ट्रेनें बंद हो गई हैं. 50 से अधिक उड़ानों को या तो रीरूट कर दिया गया है या फिर वो देरी से चल रही हैं.
- तूफान चेन्नई से सिर्फ 51 किलोमीटर दूर रह गया है.
- कालपक्कम के न्यूक्लियर पावर प्लांट में तैयारियां कर ली गई हैं.
- 15 NDRF टीमों को काम पर लगा दिया गया है और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं.
- आंद्रप्रदेश के साथ तमिलनाडू में भी इस तूफान का असर रहेगा.
- मछुआरों को अगले 48 घंटों के लिए समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- क्या बड़े भूकंप से सुरक्षित है भारत
चेन्नई एक बार फिर खतरे में है. वरदा चक्रवात ने शहर पर दस्तक दे दी है. वरदा के चेन्नई तक पहुंचते ही हवाएं 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेंगी ये पेड़ों को जड़ से उखाड़ने के लिए काफी हैं. 4600 लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों से दूर कर भेज दिया गया है.
वरदा की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि NDRF से लेकर आर्मी तक सबको अलर्ट कर दिया गया है. चेन्नई, कांचीपुरम, थिरूवैल्लूर और वील्लूपुरम हाईअलर्ट पर हैं. लोगों को इस तूफान के खतरे को लेकर आगाह करा दिया गया था. ऐसे में लोग घरों में ही रहे और वहीं से इस तूफान के खौफनाक रूप को कैमरों में कैद किया और ट्विटर पर शेयर किया.
#cyclonevardah Heavy rain and wind all over chennai . #be cautious pic.twitter.com/0zHsG7OEWP
— Atif Adam (@ATIFADAMKM) December 12, 2016
क्या है हालत-
- लोकल ट्रेनें बंद हो गई हैं. 50 से अधिक उड़ानों को या तो रीरूट कर दिया गया है या फिर वो देरी से चल रही हैं.
- तूफान चेन्नई से सिर्फ 51 किलोमीटर दूर रह गया है.
- कालपक्कम के न्यूक्लियर पावर प्लांट में तैयारियां कर ली गई हैं.
- 15 NDRF टीमों को काम पर लगा दिया गया है और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं.
- आंद्रप्रदेश के साथ तमिलनाडू में भी इस तूफान का असर रहेगा.
- मछुआरों को अगले 48 घंटों के लिए समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- क्या बड़े भूकंप से सुरक्षित है भारत
देखिए वरदा तूफान से जुड़े वो वीडियो जो सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए हैं.
Never seen anythin like this .#cyclonevardah #chennai freakincrazy out tr stay indoors pls pic.twitter.com/BGRPziWsrT
— Ajai (@RjAjai) December 12, 2016
Scene of #Vardah on way to Adyar from Gandhi Mandapam Road at 1:15pm #cyclonevardah #windy #rainy #Chennai #Chennairains pic.twitter.com/b4QbnYf8BJ
— Sreehari (@sreehari) December 12, 2016
#WATCH: Trees uprooted, damage caused in parts of Chennai as heavy rains and strong winds lash the city #CycloneVardah pic.twitter.com/ZPQa0Cqif
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
TamilNadu right now #Vardah #cyclonevardah pic.twitter.com/vfIOf8CxxG
— NewsBytes App (@NewsBytesApp) December 12, 2016
She's here. #cyclonevardah #Chennai pic.twitter.com/p7RLblpO3g
— Meghna Majumdar (@meghna_meghna) December 12, 2016
इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.