अपने किचन में मिलने वाली चीजों से प्राकृतिक चीजों से सौंदर्य बढ़ाने के नुस्खे आपने बहुत पढ़े और सुने होंगे. लेकिन अब इन्हीं चीजों से आप अपना मेकअप भी कर सकती हैं. यानी चेहरे पर कैमिकल से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके अपनी स्किन क्यों खराब करना, जब खाने-पीने की चीजों से ही आप शानदार मेकअप कर सकते हैं.
ये बात आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगी लेकिन जब आप खाने-पीने की चीजों से किया हुआ मेकअप देखेंगे तो आप चौंक जरूर जाएंगे.
अब भी यकीन न हुआ हुआ हो तो बता दें कि चीन की एक यूट्यूबर हैं मिस येह (Ms.Yeah) जो एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. और अपने ऑफिस में ऐसी अजीबो-गरीब चीजें करती हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. इस बार उन्होंने ऑफिस में मेकअप किया, वो भी सिर्फ खाने की चीजों से.
आप भी देखिए, जब आपके पास मेकअप का कोई सामान न हो तो आप कैसे घर की चीजों से ही मेकअप कर सकती हैं.
मिस येह ने राइस फलॉर में कोको पाउडर और तेल डालकर उन्होंने फाउंडेशन बना लिया, कुछ मार्शमैलो खाए और कुछ से पाउडर(राइस फलॉर) लगाया, पेपर कटर से आईब्रो सेट कीं, मुर्गी के पंख ट्रिम करते ब्रश बना लिया और चॉकलेट पाउडर से आईब्रो कलर कीं. और ये जरूर देखिए कि किस तरह उन्होंने जोड़-तोज़ करके कलर पैलेट तैयार कर ली.