सोशल मीडिया के युग में किसी भी बात को वायरल कर देना बहुत आसान है. लेकिन इसी सोशल मीडिया के एक फायदा ये भी है कि झूठी बातों की पोल भी बहुत जल्दी खुल जाती है.
हाल ही में लुंगी पहने हुए लड़कियों की एक तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन के बाद लुंगी पहने हुए लड़कियां. देखते ही देखते लुंगी पहने हुए लड़कियों की ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जाने लगी.
इस तस्वीर को फेमस वीजे और एंकर अर्चना विजया ने भी ट्वीट किया.
लेकिन शायद विजया और इस शेयर करने वाले बाकी लोगों को इस तस्वीर की हकीकत नहीं पता थी. दरअसल ये तस्वीर तो सही है लेकिन इससे जुड़ी खबर झूठी है. जी हां, दरअसल केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन लगने की खबर गलत है.
यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों को कहीं आप भी तो शेयर नहीं कर रहे...
लेकिन ये तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं बल्कि असली है. तो आखिर ये तस्वीर कब और कहां की है. दरअसल ये तस्वीर पिछले वर्ष की है और ये केरल की नहीं बल्कि अमेरिका की है. पिछले साल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी फिल्म 'श्रीमानथुडु' फिल्म में लुंगी पहना था.
यह भी पढ़ें: हताशा का रसातल है 'सऊदी सुल्तान के पैर छूते मोदी'!
सोशल मीडिया के युग में किसी भी बात को वायरल कर देना बहुत आसान है. लेकिन इसी सोशल मीडिया के एक फायदा ये भी है कि झूठी बातों की पोल भी बहुत जल्दी खुल जाती है. हाल ही में लुंगी पहने हुए लड़कियों की एक तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन के बाद लुंगी पहने हुए लड़कियां. देखते ही देखते लुंगी पहने हुए लड़कियों की ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जाने लगी. इस तस्वीर को फेमस वीजे और एंकर अर्चना विजया ने भी ट्वीट किया.
लेकिन शायद विजया और इस शेयर करने वाले बाकी लोगों को इस तस्वीर की हकीकत नहीं पता थी. दरअसल ये तस्वीर तो सही है लेकिन इससे जुड़ी खबर झूठी है. जी हां, दरअसल केरल के कॉलेजों में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन लगने की खबर गलत है. यह भी पढ़ें: इन तस्वीरों को कहीं आप भी तो शेयर नहीं कर रहे... लेकिन ये तस्वीर फोटोशॉप्ड नहीं बल्कि असली है. तो आखिर ये तस्वीर कब और कहां की है. दरअसल ये तस्वीर पिछले वर्ष की है और ये केरल की नहीं बल्कि अमेरिका की है. पिछले साल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपनी फिल्म 'श्रीमानथुडु' फिल्म में लुंगी पहना था. यह भी पढ़ें: हताशा का रसातल है 'सऊदी सुल्तान के पैर छूते मोदी'!
लड़कियों के बीच जबर्दस्त लोकप्रियता रखने वाले महेश बाबू के इस अंदाज पर फिदा अमेरिका की लड़कियों के एक ग्रुप ने लुंगी पहनकर ये तस्वीर खिंचवाई थी. तो लुंगी पहने लड़कियों की ये तस्वीर महेश बाबू के फैंस की हैं. न कि केरल के कॉलेजों में जींस बैन के खिलाफ. जैसा कि इस तस्वीर के साथ प्रचार किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: सामने आ गया संसद में मोदी की नींद का सच
तो अगर आपने भी इस तस्वीर को शेयर किया हो, तो अब लोगों से इसकी हकीकत बताना मत भूलिएगा! इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. ये भी पढ़ेंRead more! संबंधित ख़बरें |