संसद में अपने भाषण में स्मृति ईरानी ने एक पाठ्य पुस्तक का हवाला दिया था जिसमें छत्रपति शिवाजी को दलित बताया गया था. अब इस पर सोशल नेटवर्कंग साइट ट्विटर पर बहस छिड़ गई कि पाठ्य पुस्तकों में से मुगल हटाए जाएं. #RemoveMughalsFromBooks नाम के हैशटैग पर लोग बढ़ चढ़कर अपनी बात कह रहे हैं.
अब पाठ्य पुस्तकों से मुगल हटेंगे या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन भारत के लोग इस हैशटैग के जरिए बता रहे हैं कि अगर ऐसा होगा तो क्या होगा.