उर्फी जावेद को किराए पर घर देने के लिए हिंदू अचकचा रहे हैं, लेकिन मुसलमान क्यों?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को मुंबई में किराए का घर नहीं मिल रहा है. घर क्यों नहीं मिल रहा ? एक बड़ी वजह जहां एक तरफ उनका धर्म है, तो दूसरी तरफ उनके कपड़ों ने भी उन्हें मुसीबत में डालने का काम किया है.
-
Total Shares
मुसलमान को हिंदू इलाकों में घर न मिले हिंदू उसे घर न दें एक बार तो ये बात समझ में आती है लेकिन एक मुसलमान को मुस्लिम परिवार ही रहने के लिए जगह न दें तो बात भी बनेगी और मुद्दा भी उठेगा. मामले के तार जुड़े हैं अक्सर ही अपने अतरंगे कपड़ों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद से. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को मुंबई में रहने के लिए किराए का घर नहीं मिल रहा है. घर क्यों नहीं मिल रहा ? एक बड़ी वजह जहां एक तरफ उनका धर्म है. तो वहीं दूसरी तरफ उनके कपड़ों ने भी उन्हें मुसीबत में डालने का काम कम नहीं किया है.
उर्फी जावेद की भी घर के मामले में समस्या वही है जो किसी आम मुसलमान की है
अभी बीते दिन ही उर्फी ने अपने ट्विटर से एक ट्वीट किया है. ट्वीट में गुस्सा भी है और घर न मिलने का दर्द भी साफ़ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है. उर्फी ने ट्वीट किया है कि मेरे पहनावे की वजह से मुस्लिम मकान मालिक मुझे किराए पर घर नहीं देना चाहते, हिंदू माकन मालिक मुझे घर इसलिए नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. कुछ मकान मालिकों को मुझे मिलने वाली राजनीतिक धमकियों से दिक्कत है. मुंबई में किराये का अपार्टमेंट ढूंढना बहुत कठिन है.
Muslim owners don’t want to rent me house cause of the way I dress, Hindi owners don’t want to rent me cause I’m Muslim. Some owners have an issue with the political threats I get . Finding a rental apartment in mumbai is so tuff
— Uorfi (@uorfi_) January 24, 2023
पोस्ट क्योंकि उर्फी जावेद का था लोगों ने भी इसका संज्ञान लिया. कुछ लोग थे जिन्होंने उर्फी के प्रति हमदर्दी जताई तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जिन्होंने इस मामले में उर्फी की भरपूर मौज ली और कहा कि अगर मुंबई जैसे शहर में उन्हें रहने के लिए घर चाहिए तो वो सुधर जाएं और ढंग के कपड़े पहनना शुरू कर दें.
Being hindu or muslim or any religion or being single is not a problem miss.. The problem is the way you live, ur life style specially ur dressing sense which is unlimited bold. There r some rules n regulation to stay in some1 else's property.
— Lubna iram (@Lubnairam4) January 24, 2023
सवाल ये है कि अगर उर्फी ने सही कपड़े पहनने शुरू कर दिए तो इसकी क्या गारंटी है कि उनके साथ साथ रहने के लिए किराए का घर खोज रहे देश के मुसलमानों को रहने के लिए घर मिल ही जाए. ये सवाल यूं ही नहीं है. वो तमाम मुसलमान जो घर खोजने के लिए निकलते हैं तो शायद ओनर के पास वो ढंग से और पूरे कपड़ों में ही जाते हैं. इसलिए इस बात की पुष्टि स्वतः ही हो जाती है कि समस्या कपड़ों में नहीं लोगों की सोच में है.
It’s literally Everytime mahn , single , Muslim , actress - impossible to find a house
— Uorfi (@uorfi_) January 24, 2023
तो बात मुसलमानों को मुंबई जैसे शहर में किराए का घर न मिलने की हुई है तो क्या उर्फी का मामला इकलौता है? नहीं. उर्फी के मामले में मुसीबत भले ही उनके धर्म के साथ साथ कपड़े हों लेकिन बाकी लोगों के साथ ऐसा नहीं है. 2009 में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने बांद्रा की एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए थे. असल में इमरान एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में घर लेना चाहते थे और उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया था.
इमरान का आरोप था कि उन्हें एनओसी इस लिए नहीं मिली क्योंकि वो मुसलमान थे. साथ ही इमरान ने सोसाइटी को लेकर ये भी कहा था कि सोसाइटी के लोगों में मुसलमानों को लेकर पूर्वाग्रह हैं. सिर्फ इमरान ही नहीं टीवी एक्टर आमिर अली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. आमिर मुंबई स्थित लोखंडवाला में एक प्रॉपर्टी लेना चाहते थे मगर उसके मालिक ने उन्हें सिर्फ इसलिए प्रॉपर्टी नहीं बेची क्योंकि वो मुसलमान हैं.
बहरहाल, चाहे वो इमरान और आमिर अली हों या उर्फी उन्हें इस बात को समझना होगा कि फेसबुक ट्विटर पर क्रांति करने से लाइक कमेंट समर्थन विरोध और फॉलोवर तो मिल सकते हैं लेकिन घर नहीं मिलेगा. जिस ऊर्जा को फेसबुक और ट्विटर पर जाया किया जा रहा है बेहतर है उसे घर खोजने में लगाया जाए. यूं भी मशहूर शायर उम्मीद फ़ाज़ली ने बहुत पहले ही कह दिया था कि
जाने ये कैसा ज़हर दिलों में उतर गया,
परछाईं ज़िंदा रह गई, इंसान मर गया.
ये भी पढ़ें -
लाहौर बार चुनाव में वकीलों की फायरिंग तो हाफिज सईद को संत ही साबित कर रही है!
विमान हादसे का सबसे भयानक लाइव! सोनू जायसवाल की कहानी भी कम मार्मिक नहीं...
RRR पर सीएम रेड्डी की बांटने वाली बातों पर अदनान का गुस्सा जायज है!
आपकी राय